क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 18 फरवरी 2018

SAvIND: पहले टी20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 28 रन से हराया, भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी जोहान्सबर्ग में खेले गए पहले टी20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 28 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 175/9 का स्कोर ही बना सकी। भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 5 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। शिखर धवन ने 72 रनों की शानदार पारी खेली। सुरेश रैना की भारतीय टीम में वापसी हुई और उन्होंने तीन कैच लपके।


SAvIND: पहले टी20 में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

# भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने भुवनेश्वर कुमार। इससे पहले युजवेंद्र चहल (6/25 vs इंग्लैंड, 2017) के नाम था यह रिकॉर्ड। # क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की एक पारी में 5 विकेट हासिल करने छठे गेंदबाज बने भुवनेश्वर कुमार। उनसे पहले यह रिकॉर्ड उमर गुल, अजंता मेंडिस, टिम साउदी, इमरान ताहिर और लसिथ मलिंगा ने बनाया था।


BANvSL: दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 75 रनों से हराया

टी20 सीरीज में आज खेले गए दूसरे मैच में श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेश को 75 रनों से हराते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 210 रन बनाये और मेजबान टीम के सामने मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में बांग्लादेश टीम केवल 135 रनों पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस को बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। कुसल मेंडिस ने इस सीरीज के दोनों मैचों में अर्धशतक लगाते हुए कुल 123 रन बनाये।


SAvIND: दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने तीसरे टी20 में भारतीय टीम को 5 विकेट से हराया

जोहान्सबर्ग में 5 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17।5 ओवर में 133 रन बनाकर आउट हो गई। हरमनप्रीत कौर ने सबसे अधिक 48 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 134 रन बनाकर मैच जीत लिया। शबनिम इस्माइल को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया।


टी20 त्रिकोणीय सीरीज: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 2 रन से हराया

टी20 त्रिकोणीय सीरीज के मुकाबले में इंग्लैंड ने एक रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड के ऊपर 2 रन से जीत दर्ज की, लेकिन फाइनल में नहीं पहुंच पाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पूरे 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए इयोन मॉर्गन ने सबसे अधिक नाबाद 80 रनों की पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।


2018-19 सीजन में भारतीय टीम खेलेगी 30 एकदिवसीय मैच भारत के 2018-19 सीजन में अनुमानित मैच

जून 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में एकमात्र टेस्ट मैच जून 2018, आयरलैंड दौरे पर (2 टी20) जुलाई-सितम्बर 2018, इंग्लैंड दौरा (5 टेस्ट, 3 वन-डे, 3 टी20) सितम्बर 2018 में एशिया कप, इसका स्थान और तारीख तय फिलहाल तय नहीं है अक्टूबर-नवम्बर 2018 में वेस्टइंडीज का भारत दौरा (2 टेस्ट, 5 वन-डे, 3 टी20) नवम्बर-दिसम्बर 2018, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर (4 टेस्ट, 3 वन-डे, 3 टी20) जनवरी-फरवरी 2019, न्यूजीलैंड दौरे पर (5 वन-डे, 5 टी20) फरवरी-मार्च 2019, ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (5 वन-डे, 2 टी20) मार्च 2019, जिम्बाब्वे का भारत दौरा (3 टी20)


SAvIND: एबी डीविलियर्स चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चल रही टी20 सीरीज में मेजबान टीम को झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को घुटने की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। एकदिवसीय श्रृंखला के पांचवे मैच से पहले वह अपनी घुटने की चोट से परेशान नजर आ रहे थे लेकिन उन्होंने सीरीज के आखिरी दो वनडे मैचों में टीम के लिए शिरकत की थी। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अपनी चोट से उबरने के लिए आराम देने का फैसला किया है, ताकि वह आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम के लिए उपलब्ध रह सकें।


Vijay Hazare Trophy 2018: करुण नायर को नॉक आउट दौर के लिए कर्नाटक का कप्तान बनाया गया

विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की टीम को कप्तान विनय कुमार की सेवाएं नहीं मिलेगी। नॉक आउट दौर से पहले वे बाहर हो गए हैं, उनके स्थान पर करुण नायर को कप्तानी सौंपी गई है। नई दिल्ली में 21 फरवरी से शुरू होने वाले नॉक आउट मैचों के लिए नायर को कप्तान बनाया गया है। विनय कुमार को कोहनी में चोट लगी है।


SAvIND: टी20 अंतरराष्ट्रीय के सभी आंकड़ों पर एक नज़र