विराट कोहली को 2017 आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार के लिए चुना गया गैरी सोबर्स ट्रॉफी के लिए क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर: स्टीव स्मिथ वन-डे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर: विराट कोहली टी20 परफॉरमेंस ऑफ़ द ईयर: युजवेंद्र चहल इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर: हसन अली एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर: राशिद खान आईसीसी की टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर की घोषणा, तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल
ICC टेस्ट रैंकिंग: विराट कोहली 900 रेटिंग अंक पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बने
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच हुए दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाया था और इसकी बदौलत वह 900 रेटिंग अंक तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली से पहले भारत की तरफ से सिर्फ सुनील गावस्कर (916 vs इंग्लैंड, 1979) ही 900 अंकों का आंकड़ा पार कर पाए थे। विराट कोहली 900 रेटिंग अंक पर पहुंचने वाले विश्व के 31वें बल्लेबाज हैं। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज का कार्यक्रम तय 6 मार्च: श्रीलंका vs भारत 8 मार्च: भारत vs बांग्लादेश 10 मार्च: श्रीलंका vs बांग्लादेश 12 मार्च: श्रीलंका vs भारत 14 मार्च: भारत vs बांग्लादेश 16 मार्च: श्रीलंका vs बांग्लादेश 18 मार्च: फाइनल (सभी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले जाएंगे) इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के दौरान नहीं होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी ने कहा कि सभी क्रिकेट बोर्ड के लिए आईपीएल जैसे मौके को अपने खिलाड़ियों के लिए समझना जरुरी है। वह अपने खिलाड़ियों को इस लीग में उपलब्ध कराएँ। नए एफटीपी कार्यक्रम के तहत साल 2019 में यह निश्चित है कि शायद ही कोई अंतरराष्ट्रीय मैच आईपीएल के दौरान होगा और हमारा लक्ष्य भी यही रहेगा कि आईपीएल के दौरान अंतरराष्ट्रीय मैच न खेले जाएं। बेन स्टोक्स की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी में हो सकती है देर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के कयास लगाये जा रहे थे लेकिन एवोन और सॉमरसेट पुलिस ने ब्रिस्टल झगड़े को लेकर बेन स्टोक्स को इस सीरीज के दौरान ब्रिस्टल मजिस्ट्रेट्स के पास बुलाया है। न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 13 फरवरी को वेलिंगटन में खेला जायेगा और इस तारीख को ही बेन स्टोक्स को अपने केस के लिए ब्रिस्टल मजिस्ट्रेट्स के पास हाजिर होना होगा। ऑस्ट्रलियाई टीम में एलेक्स कैरी को अन्य विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया हाल ही में बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। उन्हें इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए पहली बार शामिल किया गया है। एलेक्स कैरी को ऑस्ट्रलियाई विकेटकीपर टिम पेन के कवर के रूप में टीम में जगह दी गई है। BBL 2017-18: सिडनी सिक्सर्स ने ब्रिस्बेन हीट को 9 विकेट से हराया बिग बैश लीग में आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर घरेलू टीम सिडनी सिक्सर्स ने ब्रिस्बेन हीट को आसानी के साथ 9 विकेट से हरा दिया। ब्रिस्बेन हीट पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 73 रनों पर ही सिमट गई। यह ब्रिस्बेन हीट का बीबीएल में सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले टीम ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ साल 2015 में 80 रन बनाये थे। सिडनी की तरफ से सीन एबोट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और उन्हें इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' का अवार्ड भी दिया गया। ICC Under 19 World Cup 2018: इंग्लैंड और कनाडा ने अपने-अपने मुकाबले जीते न्यूजीलैंड में चल रहे आईसीसी अंडर 19 विश्वकप में आज खेले गए दो मैचों में कनाडा और इंग्लैंड की टीमों ने क्रमशः नामीबिया और बांग्लादेश की टीमों को हराया। दोनों ही मैच ग्रुप 'C' की टीमों के मध्य खेले गए। दिलचस्प बात यह भी रही कि इन मैचों के स्कोर भी कम ही रहे। पहले बल्लेबाजी करने वाली दोनों टीमों का स्कोर 200 तक भी नहीं पहुँच पाया। बीसीसीआई अध्यक्ष को बताए बिना ही हो गया भारत-अफ़ग़ानिस्तान टेस्ट का ऐलान बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बीच मतभेद उस समय फिर उजागर हो गये, जब कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी और वरिष्ठ सदस्य राजीव शुक्ला से सलाह किये बिना भारत-अफगानिस्तान टेस्ट मैच के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी।