ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर एलेक्स ब्लैकवेल ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से लिया संन्यास ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की पूर्व कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी एलेक्स ब्लैकवेल ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया है। ब्लैकवेल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सभी प्रारुपों को मिलाकर लगभग 251 मैच खेले हैं और वो अपने करियर के पीक पर संन्यास लेना चाहती थीं। हालांकि अभी वो बिग बैश लीग खेलती रहेंगी। SAvIND: एडेन मार्कराम से कप्तानी करवाना सही नहीं था-ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में एडेन मार्कराम से कप्तानी करवाने का फैसला सही नहीं था। उन्होंने कहा कि मार्कराम के पास अनुभव की कमी थी, इसलिए उनको टीम की कमान नहीं सौपा जाना चाहिए था। उनकी जगह पर अनुभवी खिलाड़ियों को ये जिम्मा देना चाहिए था जिससे मार्कराम को थोड़ा समय मिलता। भारतीय टीम की सफलता में एमएस धोनी हैं मुख्य किरदार: किरण मोरे महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला फिलहाल कुछ कम जरुर चल रहा है लेकिन पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे ने कहा है कि टीम में उनकी अभिन्न भूमिका से ही सफलता का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने टीम की सफलता के लिए महेंद्र सिंह धोनी का मैदान पर रहना ही काफी बताया है। SAvIND: भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम की जीत का राज खोला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने पूरी तरह से मेजबान टीम पर शिकंजा कसकर रखा और 28 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी कर 5 विकेट चटकाए और दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। भुवी ने जीत के लिए कारण गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी माना। उन्होंने शॉर्ट पिच गेंदों पर भारतीय बल्लेबाजों के बड़े शॉट्स को जीत का सूत्र माना। IPL 2018: क्रिस लिन ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने में दिखाई दिलचस्पी ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने में दिलचस्पी दिखाई है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में लिन ने कहा कि वो केकेआर की कप्तानी करना पसंद करेंगे। हाल ही में टीम के कोच जैक कैलिस ने भी लिन को कप्तान बनाने का इशारा किया था। IPL 2018: मैच से ज्यादा मैं नेट में महेंद्र सिंह धोनी को गेंदबाजी करना पसंद करुंगा- मिचेल सैंटनर चेन्नई सुपर किंग्स के नए खिलाड़ी मिचेल सैंटनर टीम से जुड़कर काफी खुश हैं। खासकर धोनी के साथ खेलने को लेकर सैंटनर काफी उत्साहित हैं और कहा है कि आईपीएल मैच के बजाय वो नेट में धोनी को गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद करेंगे। खेल के जरिए भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को सुधारा जा सकता है: शाहिद अफरीदी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि खेल के जरिए भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में पैदा हुए तनाव को कम किया जा सकता है। विजडन इंडिया के मुताबिक उन्होंने कहा है कि खेल के जरिए ही दोनों देशों के रिश्तों को सुधारा जा सकता है। रविचंद्रन अश्विन और हर्शल गिब्स के बीच ट्विटर पर हुई तीकी नोंकझोंक भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हर्शल गिब्स के बीच ट्विटर पर तीखी नोंकझोंक हुई। हर्शल गिब्स के एक मजाकिया कमेंट पर अश्विन ने मैच फिक्सिंग को लेकर गिब्स पर कमेंट किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में क्रैग ओवरटन को शामिल किया गया न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में सोमरसेट के ऑल राउंडर क्रैग ओवरटन को शामिल किया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह पुष्टि सोमवार को की है। चोट के बाद बाहर हुए लियाम प्लंकेट के स्थान पर इस खिलाड़ी को जगह मिली है। प्लंकेट हेमस्ट्रिंग चोट के चलते बाहर हुए थे।