क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 2 अगस्त 2018

England vs India, 1st Test, Day 2: विराट कोहली का शानदार शतक, भारत की पहली पारी 274 रनों पर सिमटी भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के 287 के जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के शानदार 149 रनों की बदौलत 274 रन बनाये। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में 9/1 का स्कोर बना लिया और उनकी बढ़त 22 रनों की हो गई है। तीसरे दिन भारत की नज़रें मेजबानों को जल्द से जल्द ऑल आउट करने पर होगी।

Ad

England vs India, 1st Test: दूसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

विराट कोहली ने अपना 22वां शतक लगाया। यह इंग्लैंड में उनका पहला और कप्तान के तौर पर 15वां शतक है। बेन स्टोक्स ने 43वें टेस्ट में अपना 100वां विकेट लिया। इसके साथ ही वो टोनी ग्रेग, इयान बॉथम, एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ और स्टुअर्ट ब्रॉड के बाद 2500 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पांचवें ऑलराउंडर बने। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड शाकिब अल हसन (37 टेस्ट) के नाम है।


मोहम्मद शमी की पत्नी ने एक बार फिर उन पर लगाए गंभीर आरोप

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेल रहे हैं और उनकी पत्नी हसीन जहां ने एक बार फिर आरोप लगाए हैं। इस बार उन्होंने शमी की उम्र में गड़बड़ होने की बात कहते हुए कुछ दस्तावेज अपने फेसबुक पर पोस्ट किये हैं। उन्होंने कथित तौर पर शमी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी उम्र छुपाई है और शैक्षिक दस्तावेजों में गलत ब्यौरा दिया है।


SLU19 v INDU19, दूसरा यूथ वन-डे: श्रीलंका ने 5 विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की

श्रीलंका अंडर 19 टीम ने दूसरे यूथ वन-डे में भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम 47 ओवर में 193 रनों पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 45.4 ओवर में 5 खोकर 195 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया।


England vs India: टेस्ट सीरीज के नतीजों को लेकर पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की भविष्यवाणी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम ये टेस्ट श्रृंखला जीतने में सक्षम है और टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं। द्रविड़ के मुताबिक विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम 2-1 से सीरीज जीत सकती है।


अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टैनिकजई ने अपने नाम में किया बदलाव

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त विश्व क्रिकेट में शानदार तरीके से उभरकर सामने आई है। ताजा मामला भी बेहद तारीफ करने योग्य है। राष्ट्रीय टीम के कप्तान असगर स्टैनिकजई ने अपने नाम में बदलाव कर लिया है। अब उन्हें असगर अफगान के नाम से जाना जाएगा। अफगानिस्तान क्रिकेट ने एक आधिकारिक ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी प्रदान की है।


शेन वॉटसन ने के एल राहुल को बताया विश्व क्रिकेट का बेहतरीन खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने भारतीय बल्लेबाज के एल राहुल की काफी तारीफ की है। उन्होंने के एल राहुल को तीनों ही प्रारूपों का बेहतरीन खिलाड़ी बताया है। वॉटसन ने कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनको शामिल कर अच्छा फैसला लिया है।


मीडिया में दिखाया जाता है वैसा खराब व्यवहार ऑस्ट्रेलियाई टीम का नहीं है: डैरेन लेहमन

पूर्व ऑस्ट्रलियाई कोच डैरेन लेहमन का कहना है कि उनके कार्यकाल में टीम ने खेल भावना से खेला है। उनके अनुसार खिलाड़ियों का मैदान पर व्यवहार अच्छा रहा है, मीडिया जिस तरह दिखाता है वैसा कुछ नहीं है। उनका इशारा न्यूलैंड्स टेस्ट बॉल टैम्परिंग मामले के बाद कंगारू खिलाड़ियों के बारे में आई खबरों की तरफ था।


महिला टी20 चैलेंजर ट्रॉफी के कार्यक्रम और टीमों का हुआ ऐलान

चौथे महिला टी20 चैलैंजर ट्रॉफी के कार्यक्रम और सभी टीमों का ऐलान हो गया है। भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज इंडिया ब्लू की कप्तानी करेंगीं। वहीं दीप्ति शर्मा इंडिया रेड और वेदा कृष्णमूर्ति इंडिया ग्रीन टीम की कप्तान होंगी। ये टूर्नामेंट 14 अगस्त से 21 अगस्त तक बेंगलुरू के अलूर में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications