क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 22 फरवरी 2018

आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग

नाम मैच अंक रेटिंग
1 पाकिस्तान 26 3272 126
2 ऑस्ट्रेलिया 20 2513 126
3 भारत 30 3607 120
4 न्यूजीलैंड 26 3014 116
5 वेस्टइंडीज 22 2538 115
6 इंग्लैंड 21 2402 114
7 दक्षिण अफ्रीका 22 2481 113
8 श्रीलंका 29 2635 91
9 अफ़ग़ानिस्तान 27 2385 88
10 बांग्लादेश 19 1367 72

SAvIND: दूसरे टी20 में भारत की हार के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं


SAvIND: दूसरे टी20 में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

#महेंद्र सिंह धोनी ने अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया। 27 गेंदों में अर्धशतक बनाकर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज़ अर्धशतक का भारतीय रिकॉर्ड (शिखर धवन, 27 गेंद) बराबर किया।

# युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 64 रन दिए और यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी भारतीय गेंदबाज के सबसे खराब आंकड़े हैं। चहल ने जोगिन्दर शर्मा (57 रन vs इंग्लैंड, 2007) का रिकॉर्ड तोड़ा।

लोगों के अवधारणा की वजह से मुझे आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिलता: चेतेश्वर पुजारा

मार्च-अप्रैल में जब भारत के सारे खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे होंगे तो उसी वक्त टेस्ट टीम के भरोसेमंद दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे होंगे। पुजारा ने अपने आईपीएल में ना खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लोगों को लगता है कि मैं टी20 क्रिकेट नहीं खेल सकता इसलिए मुझे आईपीएल की किसी भी टीम में जगह नहीं मिलती।


SAvIND, वीडियो: बल्लेबाजी के दौरान मनीष पांडेय को पड़ी महेंद्र सिंह धोनी की डांट


इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिए इश सोढ़ी न्यूजीलैंड की टीम में शामिल

केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन, कॉलिन डी ग्रांडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी और रॉस टेलर।


विराट कोहली, केन विलियमसन और एबी डीविलियर्स की तरह खेलने की कोशिश करता हूँ: स्टीवन स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और टेस्ट फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने एक इंटरव्यू में अपने पसंदीदा बल्लेबाजों के नाम बताया और साथ ही वह उनके तरीके से खेलने की कोशिश करते हैं। स्टीवन स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की एक निजी स्पोर्ट्स वेबसाइट को इन बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए अपना निजी बयान दिया। इन बल्लेबाजों में न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन, दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स और भारत के विराट कोहली को शामिल किया है।


Vijay Hazare Trophy 2018: सौराष्ट्र और आन्ध्रा ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

विजय हजारे ट्रॉफी में आज नॉकआउट मैचों में तीसरा और चौथा क्वार्टरफाइनल दिल्ली में खेला गया। आज के पहले मैच में सौराष्ट्र ने बड़ौदा को 3 विकेट से और दूसरे मुकाबले में आन्ध्रा ने दिल्ली को 6 विकेट से मात दी। सौराष्ट्र और आन्ध्रा ने जीत के साथ सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना ली है।


ICC विश्व कप क्वालीफ़ायर: ज़िम्बाब्वे, पापुआ न्यू गिनी, यूएई और नेपाल की टीमें

2019 विश्व कप का क्वालीफ़ायर 4 मार्च से 25 मार्च तक ज़िम्बाब्वे में खेला जाएगा। इसमें कुल मिलाकर 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें से टॉप 2 टीम अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। इस टूर्नामेंट के लिए 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज के साथ आयरलैंड, नीदरलैंड्स, पापुआ न्यू गिनी और यूएई की टीम शामिल हैं, वहीं ग्रुप बी में मेजबान ज़िम्बाब्वे के साथ अफ़ग़ानिस्तान, स्कॉटलैंड, हांगकांग और नेपाल की टीम शमिल है।


मेरा सपना पूरा हो गया, अब मुझे टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है: हेनरिक क्लासेन

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चल रही सीमित ओवरों की सीरीज में मेजबान टीम ने केवल 2 ही मुकाबले अपने नाम किये हैं, जिसमें एक मुकाबला एकदिवसीय सीरीज में और दूसरा मुकाबला टी20 सीरीज में जीता है। इन दोनों मुकाबलों में विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन जीत के हीरो रहे, उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम को अहम जीत दिलाई और दोनों मैचों में मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications