England vs India, 4th Test, Day 1: इंग्लैंड पहली पारी में 246 रन बनाकर ऑल आउट, स्टंप्स के समय भारत 19/0 रोज बाउल साउथैम्पटन में आज से इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टेस्ट शुरू हुआ और पहले दिन मेजबान टीम 246 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं सैम करन ने इंग्लैंड के लिए 78 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली। पहले दिन स्टंप्स के समय भारत का स्कोर 19/0 था।
England vs India, 4th Test: पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र
विराट कोहली ने आख़िरकार 38 टेस्ट के बाद पिछले टेस्ट वाली एकादश में कोई बदलाव नहीं किया। इस मामले में रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ (43) के नाम दर्ज़ है। इशांत शर्मा ने 86वें टेस्ट में 250 विकेट पूरे किये और ऐसा करने वाले भारत के सिर्फ सातवें गेंदबाज बने। इसके अलावा कपिल देव (434) और ज़हीर खान (311) के बाद इशांत शर्मा 250 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज़ गेंदबाज बने।
India vs West Indies: भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का हुआ ऐलान
जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील अम्ब्रिस, देवेन्द्र बिशू, क्रैग ब्रैथवैट, रॉस्टन चेज, शेन डॉवरिच, शेनन गैब्रियल, जाहमार हैमिल्टन, शिमरोन हेटमायर , शाई होप, अल्जारी जोसेफ, कीमो पॉल, किरन पॉवेल, कीमार रोच, जोमेल वैरिकन।
Duleep Trophy 2018: दूसरे दिन इंडिया ग्रीन का स्कोर 151-4, प्रशांत चोपड़ा की शानदार पारी
डिंडिगुल में चल रहे दिलीप ट्रॉफी के तीसरे मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक इंडिया ग्रीन ने चार विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान पार्थिव पटेल 29 और गुरकीरत सिंह मान 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले इंडिया ब्लू अपनी पहली पारी में 340 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इंडिया ग्रीन अभी भी इंडिया ब्लू के स्कोर से 189 रन पीछे हैं।
एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान, तीन खिलाड़ी हुए बाहर
मशरफे मर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, मोहम्मद मिथुन, अरिफुल हक, मोसद्दक हुसैन, नजमुल होसैन, महमदुल्लाह, मेहदी हसन, नजमुल इस्लाम, रूबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान और अबू हैदर रोनी।
गैरी कर्स्टन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुख्य कोच बनाया गया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज गैरी कर्स्टन को अपनी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। कर्स्टन को डेनियल विटोरी की जगह टीम का कोच बनाया गया है। कर्स्टन आईपीएल के 11वें सीजन में आरसीबी के बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा रहे थे।
Asia Cup 2018 Qualifier: यूएई ने नेपाल को हराया, ओमान और हांगकांग ने भी अपने मुकाबले जीते
कुआलालम्पुर में खेले जा रहे एशिया कप क्वालीफ़ायर के दूसरे दिन यूएई, ओमान और हांगकांग ने अपने मुकाबले जीते। यूएई ने नेपाल को 78 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की। ओमान ने भी मलेशिया को 2 विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। हांगकांग की टीम ने पहले मैच की हार से उबरते हुए दूसरे मैच में सिंगापुर को 5 विकेट से हराया।
CPL 18: जमैका तलावास ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 5 विकेट से हराया
कैरेबियन प्रीमियर लीग के 20वें मुकाबले में जमैका तलावास ने बारबाडोस ट्राइंडेट्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए, जिसे जमैका की टीम ने 17.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जॉनसन चार्ल्स को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
IREvAFG: दूसरे वन-डे में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया
बेलफास्ट में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को दूसरे वन-डे मैच में 3 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 कर दी है। अब तीसरा और अंतिम मुकाबला निर्णायक की भूमिका निभाएगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने चौवालीसवें ओवर में 7 विकेट पर 183 रन बनाकर मैच जीत लिया। अफगानिस्तान और मोहम्मद नबी का यह 100वां मुकाबला था। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई खिलाड़ी टीम के पहले वन-डे से सौवें मैच तक लगातार खेला हो।