क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 4 अगस्त 2018

England vs India: पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराया इंग्लैंड ने एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 31 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। चौथे दिन जीत के लिए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम लंच से पहले 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के सैम करन को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने के अलावा टेस्ट में 5 विकेट लिए। भारत की तरफ से विराट कोहली ने मैच में 200 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।


England vs India, 1st Test: पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
England vs India, 1st Test: चौथे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराया और रनों के मामले में यह भारत की चौथी सबसे छोटी और इंग्लैंड के खिलाफ सबसे छोटी हार है। रनों के मामले में भारत की सबसे नजदीकी हार का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ है, जब 1999 में उन्हें चेन्नई में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली (149 और 51) ने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार मैच में 200 रन बनाये और इस मामले में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ (10) का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा।


England vs India: इशांत शर्मा पर 15 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की पराजय के बाद एक और खबर यह आई कि इशांत शर्मा पर 15 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा इशांत को एक डीमेरिट पॉइंट भी मिला है। उन्हें आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक का दोषी पाया गया है।


स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ पारी, किया सुपर लीग में 60 गेंद पर जड़ा शतक

भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का किया सुपर लीग में जबरदस्त प्रदर्शन जारी है। पिछले हफ्ते 18 गेंद पर 50 रन बनाने के बाद अब उन्होंने ताबड़तोड़ शतक भी जड़ दिया है। इंग्लैंड में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में वेस्टर्न स्टॉर्म की तरफ से खेलते हुए मंधाना ने सिर्फ 60 गेंद पर शतक बना दिया।


IND’A’ v SA’A’: पहले दिन पारी लड़खड़ाने के बाद दक्षिण अफ्रीका ए ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

भारत ए के खिलाफ बेंगलुरु में पहले अनाधिकारिक टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ए ने स्टंप्स तक 8 विकेट पर 246 रन बनाए। सिबोटो 13 और हैंड्रिक्स 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की तरफ से अब तक मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके हैं।


कुमार संगकारा के मुताबिक विराट कोहली भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकते हैं

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, अगर उसी तरह से करते रहे तो सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर वो भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन सकते हैं।


इशांत शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय काउंटी क्रिकेट को दिया

भारतीय टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज इशांत शर्मा का मानना है कि काउंटी क्रिकेट से खेलने से उन्हें काफी फायदा हुआ है। इशांत ने एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 51 रन देकर 5 विकेट लिए थे और उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ही भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में सिर्फ 180 रनों पर ऑलआउट किया था।


ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के उपकप्तान बनना चाहते हैं जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंद गेंदबाज जोश हेजलवुड ने टेस्ट टीम का उपकप्तान बनने में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें ये रोल दिया गया तो उन्हें काफी खुशी होगी। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन से जोश हेजलवुड ने कहा कि मुझे उपकप्तान बनकर काफी खुशी होगी। एक गेंदबाज के उपकप्तान बनने से गेंदबाजों को काफी सहूलियत होगी।


स्लेजिंग के मामले में विराट कोहली बिल्कुल ब्रायन लारा जैसे हैं: ग्लेन मैक्ग्रा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि स्लेजिंग के मामले में विराट कोहली एकदम ब्रायन लारा की तरह हैं। उन्होंने कहा है कि अगर आप कोहली को स्लेज करोगे तो वो उसका करारा जवाब देंगे। स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में ग्लेन मैक्ग्रा ने ये बात कही।