ICC टेस्ट रैंकिंग: विराट कोहली पहले स्थान पर पहुंचे, किसी भी भारतीय बल्लेबाज के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 200 रन बनाये और इसकी बदौलत अब वह नए नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। एजबेस्टन टेस्ट से कोहली को 31 अंक मिले और 934 अंकों के साथ उन्होंने दिसंबर 2015 से पहले स्थान पर काबिज़ स्टीव स्मिथ (929) को पीछे छोड़ा। इसके अलावा विराट कोहली ने किसी भी भारतीय बल्लेबाज के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंकों का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने सुनील गावस्कर (916) का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा कोहली बल्लेबाजों के आज तक के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग में अब 14वें स्थान पर हैं और इस मामले में रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन (961) के नाम दर्ज़ है। टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की तरफ से इससे पहले आखिरी बार पहले स्थान पर जून 2011 में सचिन तेंदुलकर का नाम था।
IND ‘A’ v SA ‘A’, पहला अनाधिकारिक टेस्ट: दूसरे दिन मयंक अग्रवाल का दोहरा शतक, पृथ्वी शॉ ने भी जड़ा शतक
बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारतीय ए टीम ने अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ए के 246 के जवाब में भारत ए ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 411/2 का स्कोर बना लिया है। मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा और 220 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने भी 136 रनों की जबरदस्त पारी खेली। भारतीय टीम की कुल बढ़त फ़िलहाल 165 रनों की हो गई है।
SL U19 v IND U19: तीसरे यूथ वनडे में श्रीलंका ने भारत को 7 रनों से हराया
कोलंबो के सिंहलिज स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेले गए तीसरे यूथ वनडे में श्रीलंका अंडर 19 टीम ने भारतीय अंडर 19 अंडर टीम को 7 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। श्रीलंका की टीम 220 रन बनाकर ऑल आउट हुई थी, जिसके जवाब में भारतीय टीम 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हालाँकि मैच में एक समय भारतीय टीम ने जबरदस्त पकड़ बनाई हुई थी, लेकिन मेजबानों ने शानदार वापसी करते हुए मैच पर कब्ज़ा कर लिया।
SLvSA: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को तीसरे वनडे में 78 रनों से हराया, सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त
दक्षिण अफ्रीका ने पल्लेकेले में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को 78 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने मैन ऑफ़ द मैच रीज़ा हेंड्रिक्स के डेब्यू मैच में लगाए गए शतक की बदौलत 363/7 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 285 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, बेन स्टोक्स हुए बाहर
जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, जॉनी बैर्स्टो, जोस बटलर, मोईन अली, आदिल राशिद, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, सैम करन और जेम्स पोर्टर।
विराट कोहली को भारत की हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए- नासिर हुसैन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नासिर हुसैन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें हार की थोड़ी जिम्मेदारी उठानी चाहिए। इंग्लैंड ने भारतीय टीम को पहले मैच में 31 रनों से हराते हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
पहले टेस्ट में हार के बाद रविचंद्रन अश्विन ने किया बल्लेबाजों का बचाव
"मेरे हिसाब से बल्लेबाजों के लिए यह विकेट थोड़ी मुश्किल थी। जो रूट-जॉनी बैर्स्टो के बीच पहले दिन हुई साझेदारी और विराट कोहली को छोड़ दिया जाए, तो दोनों ही टीमों के बल्लेबाज इस विकेट पर संघर्ष करते हुए नजर आए। इसी वजह से बल्लेबाजों की ज्यादा आलोचना नहीं होनी चाहिए।"
WIvBAN: बांग्लादेश ने दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 12 रनों से हराया
बांग्लादेश ने फ्लोरिडा में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान टीम वेस्टइंडीज को 12 रनों से हराते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 159-9 का स्कोर ही बना पाई। तमीम इकबाल को 74 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।