क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 5 सितम्बर 2018

CPL 18: सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने रोमांचक मुकाबले में बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 2 विकेट से हराया

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के 26वें मुकाबले में बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया, सेंट किट्स ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आखिरी ओवर में सेंट किट्स की टीम को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे और फेबियन एलेन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस हार के साथ ही बारबाडोस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, जबकि सेंट किट्स ने 10 अंकों के साथ अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली है।


'मैं भारत से ये अनुरोध नहीं करुंगा कि वो हमारे साथ आकर खेलें'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उनका नया अध्यक्ष मिल गया है। इमरान खान के करीब माने जाने वाले एहसान मनी बोर्ड के नए अध्यक्ष बने हैं और पदभार संभालते ही उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान का पक्ष भारत के मुकाबले कमजोर नहीं है और मैं भारत से हाथ नहीं जोड़ुंगा कि वो हमारे साथ आकर खेलें।


एशिया कप से बाहर हो सकते हैं दिनेश चंडीमल, अंगुली में लगी चोट

श्रीलंका क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चंडीमल 15 सितंबर से शुरु होने वाले एशिया कप से बाहर हो सकते हैं। हाल ही में एक घरेलू टूर्नामेंट में खेलते वक्त उनकी अंगुली में चोट लग गई और अब उनका एशिया कप में खेलना संदिग्ध है। वहीं टीम के दिग्गज स्पिनर अकिला धनंजय भी पहले दो मैच से बाहर हो सकते हैं। उनके बच्चे का जन्म होने वाला है और ऐसे में उनका पहले दो मैचों में खेलना संदिग्ध है।


'मैं इसके लिए माफी चाहता हूं, प्लीज मेरे ऊपर बैन मत लगाइए'

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 6 साल पहले हुई एक घटना के बारे में बड़ा खुलासा किया है। साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में कोहली ने दर्शकों को अंगुली दिखाई थी और इसको लेकर उन्होंने अब बड़ा बयान दिया है।


England vs India: हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का जिम्मेदार रविचंद्रन अश्विन को माना

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 7 विकेट लेकर टेस्ट सीरीज में अच्छी शुरुआत करने वाले रविचंद्रन अश्विन को हरभजन ने सीरीज में हार का जिम्मेदार बताया है। लॉर्ड्स टेस्ट में स्पिनरों के लिए मदद नहीं थी लेकिन साउथैम्पटन टेस्ट में मोइन अली ने 9 विकेट चटकाकर हैरानी भरा प्रदर्शन किया लेकिन अश्विन ने वहां सिर्फ 3 विकेट चटकाए।


पाकिस्तान सुपर लीग के चौथे सीजन में हिस्सा ले सकते हैं एबी डीविलियर्स

विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स एक और नई लीग में हिस्सा ले सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक डीविलियर्स पाकिस्तान सुपर लीग के चौथे सीजन के कुछ मैचों में खेल सकते हैं। अपने संन्यास के ऐलान के वक्त उन्होंने कहा था कि वो दुनिया भर की टी20 लीगों में खेलते रहेंगे।


INDAvAUSA, पहला अनाधिकारिक टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 98 रनों से हराया

बेंगलुरु में पहले अनाधिकारिक टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 98 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त प्राप्त कर ली है। भारत ए की दूसरी पारी 262 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 163 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉन हॉलैंड ने दूसरी पारी में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए।


England vs India: एलिस्टेयर कुक अपने करियर के अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट उनका भी आखिरी टेस्ट है। इस बीच खबर यह भी है कि वे अंतिम टेस्ट की टीम से बाहर भी हो सकते हैं क्योंकि उनकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली है, ऐसे में यह खिलाड़ी पत्नी के साथ हो सकता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications