तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चार टीमों की अंडर 19 सीरीज के फाइनल में भारत बी ने भारत ए को 72 रनों से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की अंडर 19 टीम ने अफगानिस्तान अंडर 19 को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। भारत बी के राहुल चंद्रौल को फाइनल में मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019: सुपर लीग के चौथे दिन सभी मैचों की रिपोर्ट
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज कुल मिलाकर 4 मैच खेले गए। महाराष्ट्र ने झारंखड को मुंबई ने विदर्भ को गुजरात ने रेलवे को और दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को हराया। सभी मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए।
WI vs ENG: इंग्लैंड ने टी20 सीरीज पर 3-0 से किया कब्ज़ा, तीसरे मैच में मेजबान 71 रनों पर ढेर
इंग्लैंड ने बेसेटेरे, सेंट किट्स में खेले गए तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया। वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 71 रनों पर ढेर हो गई और जवाब में इंग्लैंड ने 11वें ओवर में ही दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। वेस्टइंडीज की टीम लगातार दो मैचों में टी20 के अपने दो सबसे कम स्कोर पर आउट हुई। पिछले मैच में भी मेजबान सिर्फ 45 रनों पर ढेर हो गई थी।
SA vs SL: श्रीलंका के खिलाफ अंतिम दो वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान, हाशिम अमला की वापसी
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), क्विन्टन डी कॉक, हाशिम अमला, इमरान ताहिर, डेविड मिलर,जेपी डुमिनी, एडेन मार्कराम ,लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, रसी वैन डेर डुसेन।
क्रिकेट न्यूज़: केन विलियमसन को लगी कंधे में चोट, न्यूजीलैंड को लग सकता है बड़ा झटका
न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट के दौरान कंधे की चोट लग गई। इसके बाद उन्हें नज़दीकी अस्पताल में ले जाया गया। 28 साल के इस खिलाड़ी के बाएं कंधे को स्कैन किया जाएगा। विलियमसन को ये चोट टेस्ट मैच के तीसरे दिन लगी थी। वेलिंग्टन में खेला जा रहा टेस्ट मैच में बारिश का भी दख़ल रहा। इस मैच में जब विलियमसन एक गेंद को डाइव करते हुए रोकने की कोशिश कर रहे थे तभी उनको चोट लग गई।
वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बांग्लादेश को पहली पारी में 211 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 432 रन बनाए। रॉस टेलर ने बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा और हेनरी निकोल्स ने 107 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 80 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं और अभी वो 141 रन पीछे हैं। चौथे दिन स्टंप्स के समय मोहम्मद मिथुन 25 और सौम्य सरकार 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं