गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात
भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी के आगे मैच खेलने और उनके रिटायरमेंट को लेकर बात की है। उनका कहना है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग नहीं होने पर धोनी की भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने की संभावनाएं बहुत कम हैं। उन्होंने धोनी की जगह टीम में केएल राहुल को रखे जाने की बात कही है।
अगले एक साल तक नहीं होगा क्रिकेट: शोएब अख्तर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि उन्हें लगता है अगले एक साल तक क्रिकेट नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्वकप के भी होने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने इसके पीछे कोरोनावायरस की महामारी का तर्क दिया।
विराट कोहली से भी आगे निकल सकते हैं बाबर आजम : रमीज राजा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम में इतनी क्षमता है कि वो विराट कोहली से आगे निकल सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर बाबर आजम फ्री माइंड से खेलते हैं तो वो ये कारनामा कर सकते हैं।
एबी डीविलियर्स का टी20 विश्व कप को लेकर बयान, वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का कहना है कि वह इस साल टी20 विश्व कप में वापसी की कोई झूठी उम्मीद नहीं बनाना चाहते। उन्हें लगता है कि कोरोनावायरस की महामारी के कारण यह विश्व कप टल सकता है। इसलिए उनका उस समय फिट रहना पक्का नहीं है।
महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो सीजन और खेल सकते हैं: वीवीएस लक्ष्मण
2019 वर्ल्ड कप के बाद से महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला है और इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि वो भारत के लिए दोबारा खेल पाएंगे या नहीं। हालांकि भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि धोनी अभी भी आईपीएल में कुछ सीजन और खेल सकते हैं।