Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 21 नवंबर 2019 

भारतीय टीम में कोहली ने आराम के बाद की वापसी  (Photo: BCCI)
भारतीय टीम में कोहली ने आराम के बाद की वापसी (Photo: BCCI)

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर में होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। क्रुणाल पांड्या, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर, राहुल चाहर और संजू सैमसन को टी20 से बाहर कर दिया है, तो साथ ही में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा विराट कोहली भी आराम के बाद वापसी करेंगे।

WIW vs INDW: पांचवें टी20 में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 61 रन से हराकर 5-0 से सीरीज जीती

भारतीय महिला टीम ने पांचवें टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 61 रन से हराकर 5-0 से सीरीज जीत की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बीस ओवर में तीन विकेट पर 134 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए मेजबान टीम पूरे ओवर खेलकर सात विकेट के नुकसान पर सिर्फ 73 रन ही बना पाई। वेदा कृष्णामूर्ति को अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

NZ vs ENG, पहला टेस्ट: पहले दिन इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी, तीन बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट का पहला दिन समाप्त होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट पर 241 रन बनाए। बेन स्टोक्स 67 और ऑली पॉप 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहले दिन पूरे 90 ओवर का खेल हुआ और न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज टिक्कर खेलते रहे। तीन बल्लेबाज अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे।

AUS vs PAK, पहला टेस्ट: मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी, पाकिस्तान की पहली पारी 240 रन पर सिमटी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान की पारी 240 रन पर सिमट गई। दिन का खेल समाप्त होने से कुछ समय पहले पाकिस्तान का अंतिम विकेट गिरा और खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी की शुरुआत अगले दिन से करेगी। मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

ACC Emerging Asia Cup 2019: पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में भारत को हराया, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

बांग्लादेश में खेले जा रहे एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2019 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को झटका लगा और पाकिस्तान ने उन्हें रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया। 23 नवंबर को फाइनल में मेजबान बांग्लादेश का सामना अफगानिस्तान की इमर्जिंग टीम से होगा।

Syed Mushtaq Ali Trophy: सुपर लीग स्टेज के पहले दिन खेले गए सभी मैचों का राउंडअप

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज से सुपर लीग स्टेज की शुरुआत हुई और कुल मिलाकर 4 मुकाबले खेले गए। दिल्ली के लिए शिखर धवन ने और बडौदा की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने निराश किया। इसके अलावा मनीष पांडे और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। पहले दिन कर्नाटक, पंजाब, बडौदा और दिल्ली ने अपने-अपने मुकाबले जीते।

आईपीएल के नए सीजन में एक नई टीम शामिल हो सकती है

आईपीएल के अगले सीजन में आठ की बजाय नौ टीमें हो सकती हैं। बीसीसीआई एक नई टीम को शामिल कर सकती है। आठ टीमों के साथ 90 मैच खिलाड़ियों के लिए ज्यादा होते हैं क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मैचों की वजह से सभी मुकाबलों में भाग लेना मुश्किल हो जाता है। एक नई टीम जोड़ने से मैच 76 हो सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता