Hindi Cricket News - दिनभर की बड़ी खबरें, 22 फरवरी 2020

मुश्किल में भारतीय टीम
मुश्किल में भारतीय टीम

NZ vs IND, पहला टेस्ट - भारतीय टीम 165 रन बनाकर ऑल आउट, दूसरे दिन न्यूजीलैंड को मिली पहली पारी में बढ़त

वेलिंग्टन में खेले जा रहेपहले टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन भारत की पहली पारी 165 रनों पर ही सिमट गई और जवाब में स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने 216/5 का स्कोर बना लिया था और उनके पास फिलहाल 51 रनों की बढ़त हो गई है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 89 रनों की शानदार पारी खेली।

SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को रिकॉर्ड अंतर से हराया, एश्टन एगर की हैट्रिक

जोहान्सबर्ग में खेले गए पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 107 रनों से बुरी तरह हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 89 रन बनाकर ढेर हो गई। 'मैन ऑफ द मैच' एश्टन एगर ने हैट्रिक सहित 5 विकेट लिए और इसके कारण दक्षिण अफ्रीका अपने सबसे कम स्कोर पर आउट हो गई।

रणजी ट्रॉफी 2019-20, क्वार्टरफाइनल: तीसरे दिन के खेल का राउंड अप

रणजी ट्रॉफी 2019-20 के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों के तीसरे दिन गुजरात ने गोवा और सौराष्ट्र ने आंध्रा के खिलाफ पहली पारी में विशाल बढ़त हासिल करके सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। कर्नाटक के खिलाफ जम्मू और कश्मीर पहली पारी के बढ़त लेने के प्रयास में है, वहीं बंगाल ने ओडिशा के खिलाफ पहली पारी की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

SL vs WI - श्रीलंका ने रोमांचक पहले वनडे में वेस्टइंडीज को एक विकेट से हराया

श्रीलंका ने कोलंबो के एसएससी में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाई होप के बेहतरीन शतक की मदद से 289/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका ने आखिरी ओवर में नौ विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। वानिंदु हसरंगा ने 42 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ICC Women's T20 World Cup 2020 - न्यूजीलैंड ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने थाईलैंड को हराया

पर्थ में खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने थाईलैंड को सात विकेट और न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया। ग्रुप बी के मुकाबले में थाईलैंड ने पहले खेलते हुए 78/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 17वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ग्रुप ए के मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 127/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 18वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

Quick Links