Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 23 जून 2019

विराट कोहली के ऊपर लगा जुर्माना
विराट कोहली के ऊपर लगा जुर्माना

वर्ल्ड कप 2019, 30वां मैच: पाकिस्तान ने 49 रनों से जीता मुकाबला, दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर

पाकिस्तान ने लॉर्ड्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 30वें मैच में दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हराया और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल की रेस से अब बाहर हो गई है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाये, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 259/9 का स्कोर ही बना सकी। हैरिस सोहैल को 89 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है आराम

विश्व कप के बाद भारतीय टीम को 3 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे और टी20 सीरीज खेलनी है। कैरेबियाई जमीन और यूएस में होनी वाली सीमित ओवर सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ये दोनों टीम में वापसी कर सकते हैं।

वर्ल्ड कप 2019: विराट कोहली पर लगा मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अंपायर के फैसले से असहमति जताने के कारण यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा एक डीमेरिट प्वाइंट भी उन्हें मिला है और कुल मिलाकर अब उनके 2 डीमेरिट प्वाइंट हो गए हैं।

वर्ल्ड कप 2019: सचिन तेंदुलकर ने की एम एस धोनी और केदार जाधव की आलोचना

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अफगानिस्तान के खिलाफ एम एस धोनी और केदार जाधव की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना की है। तेंदुलकर ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई साझेदारी काफी धीमी रही और स्पिनरों के खिलाफ उन्होंने पर्याप्त रन भी नहीं बनाए।

वर्ल्ड कप 2019: सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मुझे लगा कि विराट की कप्तानी अच्छी थी। सबसे अच्छी बात यह थी कि वह किसी भी स्तर पर घबराए हुए या भ्रमित नहीं महसूस हुए। जब भारतीय गेंदबाज डॉट बॉल फेंक रहे थे, तो उन्हें लग रहा था कि अफगानिस्तान अपनी जीत से धीरे-धीरे दूर जा रहा है।

वर्ल्ड कप 2019 : मोहम्मद शमी ने बताया कि हैट्रिक लेने से पहले धोनी ने उनसे क्या कहा था?

धोनी ने शमी के पास आकर उन्हें यॉर्कर गेंदबाजी करने के लिए कहा कहा था। उन्होंने कहा था कि मेरे पास हैट्रिक लेने का बढ़िया मौका है और इस मौके को भुनाने के लिए मुझे कुछ करना होगा, जिसके बाद शमी ने वैसा ही किया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के अंतिम ओवर में शानदार हैट्रिक ली।

वर्ल्ड कप 2019: कार्लोस ब्रैथवेट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पारी को लेकर दिया बड़ा बयान

"यह कुछ मीठा और कुछ कड़वा अनुभव था। यह दिल तोड़ने वाला था। सबको यह भरोसा था कि हम जीत हासिल कर सकते हैं। मेरे ख्याल से मैंने पर्याप्त बल्लेबाजी की। मैं इसे और बेहतर से बेहतर करना चाहता था।"

बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को आईपीएल और कमेंट्री में से एक को चुनने को कहा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और मोहम्मद कैफ जैसे कई पूर्व क्रिकेटरों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) या कमेंट्री में से किसी एक को चुनने को कहा है।

वर्ल्ड कप 2019, 29वां मैच: न्यूजीलैंड ने रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को 5 रनों से हराया, कार्लोस ब्रेथवेट ने जड़ा तूफानी शतक

ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 29वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 5 रनों से हराया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 291-8 का स्कोर बनाया और जवाब में कार्लोस ब्रैथवेट के धुआंधार शतक के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम 286 रन बनाकर आउट हो गई। केन विलियमसन को शानदार शतकीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज-न्यूजीलैंड मैच में बने सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़