Hindi Cricket News - दिनभर की बड़ी खबरें, 24 मार्च 2020

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने कोरोना के बचाव के लिए दान किए 50 लाख रुपए

Ad

भारत के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान सांसद गौतम गंभीर ने कोरोनावायरस के उपचार और उसके उपकरणों के लिए 50 लाख रूपए डोनेट करने का निर्णय लिया है। जहां एक तरफ पूरा दुनिया कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रही है वहीं गौतम गंभीर का यह कदम सराहनीय बताया जा रहा है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना से निपटने के लिए दान किए 25 मिलियन रुपए

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सरकार के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए 25 मिलियन डोनेट करने का निर्णय लिया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कोरोनावायरस की माहामारी के खिलाफ सरकार की मदद के लिए राशि का खुलासा किया है।

कोरोनावायरस के बीच बेहद अहम है रोहित शर्मा का यह ट्वीट

इस पोस्ट में उन्होंने कुछ शब्द लिखे हैं जिसके जरिए वे जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना के पहले और बाद पर्यावरण में आए बदलाव का भी जिक्र कर रहे हैं। उनकी इस पोस्ट की खूब सराहना की जा रही है और इसे सकारात्मक पोस्ट बताया जा रहा है। देखें ये पोस्ट

Ad

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कारण मुश्किल में आ सकती है दक्षिण अफ्रीका की टीम

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा,'ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने होटल के बफे में भोजन किया और लॉबी में कई मेहमानों से उन्होंने मुलाकात भी की। वह उस समय वहां रह रही थी जब दक्षिण अफ्रीकी टीम एकदिवसीय मैच के लिए होटल में ठहरी थी, जिसे अंततः रद्द कर दिया गया था।'

IPL 2020: बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल को किया स्थगित

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ होने वाली कॉन्फ्रेंस कॉल को स्थगित कर दिया है। बीसीसीआई सभी आईपीएल टीमों के मालिकों के साथ कोरोना वायरस को लेकर कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए मीटिंग करना चाहती थी लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।

विराट कोहली कमा रहे करोड़ों लेकिन उनके कोच को सैलरी तक मिलना मुश्किल

डीडीसीए ने भले ही कोचों और सहयोगी स्टाफ का वेतन नहीं दिया, लेकिन पिछले चार महीनों में कानूनी खर्चों के लिए उसने 1.6 करोड़ से ज्यादा रुपये का भुगतान कर दिया है। डीडीसीए में करीब 50 लोगों को अपने वेतन का इंतजार है जिसमें दिल्ली टीम के सीनियर कोच जैसे भास्कर पिल्लै और राजकुमार शर्मा भी शामिल हैं। इनके चेक अभी तक मंजूर नहीं किए गए हैं जो करीब 4.5 करोड़ की राशि है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications