चेन्नई में खेले जा रहे आईपीएल 2019 के 44वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 46 रनों से हराया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा के 67 रनों की मदद से 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाये, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स 109 रन ही बना सकी। रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
महिला टी 20 चैलेंज में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज कप्तानी करेंगे
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के प्लेऑफ वीक के दौरान होने वाले महिला टी20 चैलेंज टूर्नामेंट कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज क्रमशः सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेज़र्स और वेलोसिटी की कप्तानी करेंगी। टूर्नामेंट के सभी मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 6 मई से 11 मई के बीच खेले जाएंगे।
अजिंक्य रहाणे को मिली इंग्लैंड में काउंटी खेलने की मंजूरी, हैंपशायर की तरफ से खेलेंगे
अजिंक्य रहाणे मई से लेकर जुलाई इंग्लैंड के काउंट्री क्रिकेट में हैंपशायर टीम की ओर से खेलेंगे। टीम में उनकी जगह पक्की हो गई है और वह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्कराम की जगह लेंगे।
अजिंक्य रहाणे ने अभी तक काउंटी क्रिकेट कभी नहीं खेला है। यह पहला मौका होगा, जब उन्हें इसमें खेलने का मौका मिलेगा।
वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए मुझे संभलकर खेलना होगा: एमएस धोनी
धोनी ने कहा कि शीर्ष स्तर पर हर खिलाड़ी किसी न किसी फिटनेस की समस्या से गुजर रहा है। इस तरह की समस्याएं अक्सर आती रहती हैं। आप अगर पूरी तरह से फिट होने का इंतजार करेंगे तो दो मैचों के बीच पांच साल का अंतर आ जाएगा। मैं विश्वकप को ध्यान में रखते हुए अब अहतियात के साथ क्रिकेट खेलूंगा, ताकि देश को विश्वकप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अपनी सेवाएं दे सकूं।
गौतम गंभीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, आम आदमी पार्टी ने दो वोटर कार्ड रखने का आरोप लगाया
आम आदमी पार्टी ने गंभीर के ऊपर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगाया है और उनके नाम पर एफआईआर भी दर्ज कराया है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आतिशी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उनके दो वोटर आईडी कार्ड होने का सबूत भी पेश किया है और साथ ही गौतम गंभीर द्वारा चुनाव आयोग को नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र को भी दिखाया है।
आयरलैंड के खिलाफ वनडे के लिए चोटिल सैम बिलिंग्स की जगह बेन फोक्स इंग्लैंड टीम में शामिल
सैम बिलिंग्स चोट के कारण आयरलैंड के साथ होने वाले एकमात्र एकदिवसीय मैच और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें रॉयल लंदन कप के दौरान कंधे में चोट लगी थी। सरे के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स उनकी जगह इंग्लैंड की टीम में शामिल होंगे।
आईपीएल 2019: सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण को हितों के टकराव मामले में जारी किया गया नोटिस
बीसीसीआई लोकपाल डीके जैन ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण को नोटिस जारी कर दिया है। दोनों पूर्व खिलाड़ियों को नोटिस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेंटर के साथ बोर्ड की सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य होने के कारण कथित हितों के टकराव की वजह से जारी किया गया है।
वर्ल्ड कप 2019: विश्व कप के लिए अम्पायरों और मैच रेफरी के नामों का ऐलान
सबसे अनुभवी मैच रेफरी रंजन मदुगले अपने छठे विश्व कप में भाग लेंगे, जबकि क्रिस ब्रॉड और जेफ क्रो के लिए यह चौथा विश्व कप होगा। पाकिस्तान के अलीम डार अपने पांचवें विश्व कप में अंपायरिंग करेंगे वहीं इयान गूल्ड के लिए चौथा और आखिरी वर्ल्ड कप होगा। उन्होंने टूर्नामेंट के बाद संन्यास की घोषणा की है।
आईपीएल 2019: आरसीबी ने ट्विटर पर अशोक डिंडा को किया ट्रोल, बाद में ट्वीट को डिलीट किया
आईपीएल 2019: विराट कोहली के आक्रामक रवैये पर रविचंद्रन अश्विन ने दी प्रतिक्रिया
अश्विन से कोहली की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहते हुए पूरा मामला खत्म कर दिया कि मैं जुनून के साथ खेल रहा था और वो भी। बस इतनी सी बात है।
अशोक डिंडा ने अपने घरेलू रिकॉर्ड दिखाकर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं