Hindi Cricket News - दिनभर की बड़ी खबरें, 27 अप्रैल 2020

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

'मेरा प्रदर्शन काफी शानदार था, इसके बावजूद मुझे टेस्ट या वनडे टीम में जगह नहीं मिली'

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ी कही है। उन्होंने कहा है कि उनका प्रदर्शन अच्छा था, इसके बावजूद उन्हें ना तो टेस्ट टीम में जगह मिली और ना ही वनडे टीम में शामिल किया। इसके साथ ही आरपी सिंह ने ये भी कहा कि मैंने आईपीएल में काफी सारे विकेट चटकाए, इसके बावजूद कप्तान ने मेरे ऊपर भरोसा नहीं जताया।

युवराज और धोनी में से किसी एक को चुनना वैसे ही है जैसे मम्मी और पापा में से किसी एक को चुनना: जसप्रीत बुमराह

पूर्व दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर और वर्ल्ड कप 2011 के हीरो युवराज सिंह ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ लाइव इंस्टाग्राम सेशन किया। इस दौरान जहां युवराज ने बुमराह की बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठाता तो उसके अलावा उन्होंने उनसे एक बेहद ही मुश्किल सवाल भी पूछा, जिसके जवाब में जसप्रीत बुमराह ने बेहद ही शानदार जवाब दिया।

चेतेश्वर पुजारा लॉक डाउन के दौरान क्रिकेट को कर रहे मिस, शिखर धवन ने किया ट्रोल

टीम इंडिया के टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपना एक पोस्ट साझा करके कहा है कि लॉक डाउन के दौरान वो क्रिकेट को सबसे ज्यादा मिस कर रहे हैं। इस पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने उन्हें मजेदार अंदाज में ट्रोल किया है।

मोहित शर्मा ने अपनी ऑलटाइम आईपीएल इलेवन का किया ऐलान, महेंद्र सिंह धोनी कप्तान

मोहित शर्मा की ऑलटाइम आईपीएल इलेवन इस प्रकार है:

सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डीविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, बेन स्टोक्स, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।

'मैं भारतीय टीम में आईपीएल नहीं घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करके आया हूं'

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि लोगों को लगता है कि वो टीम में आईपीएल में प्रदर्शन की बदौलत आए हैं, लेकिन असल में ऐसा नहीं है। बुमराह ने इस बात का खुलासा भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ इंस्टाग्राम पर हुए लाइव चैट के दौरान की। बुमराह ने साफ किया कि घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने के बाद ही उन्हें मौका मिला।

पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल के ऊपर लगा 3 साल का बैन

पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल के ऊपर तीन साल का बैन लगा दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी कि उनके ऊपर यह बैन क्रिकेट के सभी प्रारूपों पर लगा है।

Quick Links