Hindi Cricket News- दिनभर की बड़ी खबरें, 30 अप्रैल 2020

 डेल स्टेन
डेल स्टेन

बेन स्टोक्स बोले- अलग ही लेवल पर बैटिंग करते हैं स्टीव स्मिथ, मैं उनकी बराबरी नहीं कर सकता

इंग्लैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स का मानना है कि जब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आते हैं, तो वो एक अलग स्तर पर बल्लेबाजी करते हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त प्रतिद्वंद्विता हैं, लेकिन बल्लेबाजी करते समय स्टीव स्मिथ एक अलग ऊंचाई पर पहुंच जाते हैं।

डेल स्टेन ने चुनी अपनी बेस्ट इलेवन, किसी भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं किया शामिल

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपनी बेस्ट इलेवन का चयन किया है। इसमें उन्होंने केवल उन्हीं खिलाड़ियों का चयन किया है, जिनके खिलाफ या साथ में वो खेल चुके हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इस टीम में उन्होंने किसी भी भारतीय खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। डेल स्टेन की इस टीम में ज्यादातर दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाड़ी हैं और सिर्फ 2 विदेशी खिलाड़ी उन्होंने चुने हैं। दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का नाम ना होना भी काफी चौंकाने वाला है।

केन विलियमसन को मिला न्यूजीलैंड का 'बेस्ट वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' का सम्मान

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन जिन्होंने अपनी अगुवाई में बीते साल टीम को विश्व कप 2019 में फाइनल तक का सफर तय करवाया था, उन्हें विश्वकप में उनके शानदार प्रदर्शन करने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट के वार्षिक पुरस्कारों में वनडे का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। केन विलियमसन को रोस टेलर के अलावा टी20 क्रिकेट में बेस्ट पुरुष खिलाड़ी, सोफी डिवाइन को टी20 क्रिकेट में बेस्ट महिला खिलाड़ी और सूजी बेट्स को साल की बेस्ट महिला वनडे खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया है।

तमीम इकबाल ने बताए उन तीन गेंदबाजों के नाम जिनके खिलाफ बल्लेबाजी करना मुश्किल

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाद रविचंद्रन अश्विन उन गेंदबाजों में शामिल हैं, जिसने बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल को बल्लेबाजी के दौरान काफी परेशान किया है और इस बात का खुलासा तमिम ने खुद किया है। तमीम इकबाल ने बताया कि पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सईद अजमल और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने भी उन्हें काफी परेशान किया है।

ऋषि कपूर के निधन के बाद क्रिकेट जगत की आई प्रतिक्रियाएं

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और अदाकार ऋषि कपूर का गुरुवार को 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। फैन्स सहित पूरे देश में उनकी मृत्यु की खबर से माहौल निराशाजनक हुआ है। श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है और इसमें क्रिकेट जगत भी पीछे नहीं है। भारत के दिग्गज क्रिकेटरों ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इसमें वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं। इस आर्टिकल में क्रिकेट जगत की ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं का जिक्र किया गया है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma