Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 4 सितंबर 2019

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

इरफान पठान ने भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी का नाम बताया

"मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। अगर बुमराह भारत के लिए नहीं खेलते हैं, तो यह भारत के लिए सबसे बड़ा नुकसान होगा। वह वर्तमान समय में भारतीय टीम का सबसे मजबूत हिस्सा हैं। भारतीय क्रिकेट को ऐसे क्रिकेटर को पाकर अपने आप को खुशकिस्मत समझना चाहिए।"

मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के बाद पत्नी हसीन जहां की प्रतिक्रिया

घरेलू हिंसा और उत्पीड़न के अलावा हसीन जहाँ ने शमी पर दूसरी महिला के साथ अवैध सम्बन्ध रखने के आरोप भी लगाए हैं। इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगा यह मामला दबा दिया गया है और मैं हिम्मत भी हार रही थी लेकिन कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और मुझे इस पर ख़ुशी है।

चयनकर्ता को धमकी देना संजय बांगर को पड़ा महंगा, बीसीसीआई कर सकती है कार्रवाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय बांगर पर आरोप लगा है कि जब कोचिंग स्टाफ के चयन के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया चल रही थी, उस दौरान वह चयनकर्ता देवांग गांधी के कमरे में गए और वहां पर उन्होंने अपना चयन न होने को लेकर समिति को चेतावनी दी थी।

उन्मुक्त चंद ने भावुक संदेश के साथ दिल्ली को कहा अलविदा, अब उत्तराखंड की ओर से खेलेंगे क्रिकेट

दिल्ली की टीम के लिए काफी लंबे समय से खेलने वाले उन्मुक्त चंद अब आगे इस टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। उन्होंने यह ऐलान कर बताया है कि वह आगामी घरेलू सत्र के दौरान उत्तराखंड की ओर से खेलेंगे। उन्होंने ट्विटर के जरिए एक भावुक संदेश के साथ दिल्ली की टीम को अलविदा कहा है।

उन्मुक्त चंद ने हनुमा विहारी को लेकर दिया बड़ा बयान, दोनों ने साथ में जीता था अंडर-19 वर्ल्डकप

"यह देखकर काफी अच्छा लगता है, जब आपका अपना साथी इतना बढ़िया प्रदर्शन करे। उन्हें हर तरफ से तारीफ मिल रही है। मुझे विश्वास है कि वह अपने करियर को लंबा ले जाएंगे और लंबे समय तक भारत के लिए ऐसे ही खेलते रहेंगे।"

युवराज सिंह ने पहले ही कर दी थी भविष्वाणी, जसप्रीत बुमराह भारत की ओर से बड़ा नाम करेंगे

"बुमराह एक क्लास गेंदबाज है। ऐसा गेंदबाज पूरी पीढ़ी में एक बार देखने को मिलता है। मैंने पहली बार साल 2013 में मोहाली के पीसीए स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ उनका सामना किया, जो की रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत खेला जा रहा था । मैंने उनके चार कठिन ओवरों के स्पैल का सामना किया और उसी पल मुझे अहसास हो गया कि वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए मैच विजेता बनने जा रहे हैं।"

मिस्बाह उल हक को पाकिस्तान टीम का हेड कोच, वकार यूनिस को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को टीम के मुख्य कोच के लिए मिस्बाह उल हक के नाम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही मिस्बाह को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता भी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही पीसीबी ने टीम के गेंदबाजी कोच के नाम का ऐलान भी किया है। इस पद के लिए टीम के पूर्व खिलाड़ी वकार यूनिस का नाम फाइनल किया गया है।

Ashes 2019: कप्तान टिम पेन ने उस्मान ख्वाजा को टीम में नहीं चुनने का कारण बताया

"निश्चित ही उस्मान ख्वाजा नंबर तीन पर हमारे प्रमुख बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस सीरीज में अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं किया है। स्टीव स्मिथ के वापस आने के बाद उन्हें टीम में नहीं चुना गया है, जो कि हमारे लिए भी एक कठिन निर्णय था।"

हैमिल्टन मसाकाद्जा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया

ज़िम्बाब्वे के दिग्गज खिलाड़ी हैमिल्टन मसाकाद्जा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। मसाकाद्जा, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। उन्होंने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है।

Duleep Trophy 2019: फाइनल मैच में इंडिया ग्रीन की खराब शुरुआत, पहले दिन का स्कोर 147/8

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी 2019 के फाइनल मुकाबले में इंडिया ग्रीन की इंडिया रेड के खिलाफ खराब शुरुआत रही। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक इंडिया ग्रीन ने 147/8 का स्कोर बना लिया है। स्टंप्स तक मयंक मार्कंडे (32*) और तनवीर उल हक (8*) नाबाद लौटे।

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 में सभी टीमों की पूरी जानकारी

कैरेबियन प्रीमियर लीग के सातवें सीजन की शुरुआत 5 सितंबर से होगी और टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में गत विजेता ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का सामना सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स से त्रिनिदाद में होगा। सीपीएल के इस सीजन का फाइनल 13 अक्टूबर को त्रिनिदाद में ही खेला जाएगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़