कुमार संगकारा दूसरी बार एमसीसी अध्यक्ष बनेंगे
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा मैरिलबॉन क्रिकेट क्लब यानि एमसीसी अध्यक्ष पद का दूसरा कार्यकाल संभालेंगे। वर्तमान समय में असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें दोबारा पद सम्भालने का मौका मिला है। वे लगातार दो कार्यकाल तक रहने वाले चौथे व्यक्ति होंगे। कोरोना वायरस जैसे महामारी के चलते उन्हें एक बार फिर यह जिम्मेदारी दी गई।
1985 की भारतीय टीम इस वक्त की विराट कोहली की टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है : रवि शास्त्री
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने एक अहम प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि 1985 की भारतीय टीम वर्तमान में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को परेशान कर सकी है। शास्त्री ने कहा कि वो टीम काफी जबरदस्त थी और किसी भी टीम को वो परेशान कर सकती है।
रविंद्र जडेजा भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन फील्डर हैं : प्रवीण आमरे
पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे ने रविंद्र जडेजा को भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन फील्डर करार दिया है। उन्होंने कहा है कि रविंद्र जडेजा भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन फील्डर हैं। उन्होंने ये बात स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ लाइव इंस्टाग्राम सेशन के दौरान कही।
पार्थिव पटेल ने 2004 के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर किया खुलासा
पार्थिव पटेल उस खिलाड़ी का नाम है जिसने भारत की तरफ से सत्रह साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू कर लिया था। पटेल ने अपने करियर में घटी एक घटना का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि एक अबर मैथ्यू हेडन को छेड़ने के बाद उन्होंने मुझे घूंसा मारने की धमकी दी थी। पटेल ने कहा कि यह घटना ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिस्बेन में हुई।
डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली के साथ समानता पर प्रतिक्रिया दी
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली के साथ खुद की समानताओं के बारे में बताने का प्रयास किया है। वॉर्नर ने कहा कि हम दोनों जब भी अपने देश के लिए खेलने के लिए जाते हैं, पेशन से भरे हुए होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम लोगों को गलत साबित करने का प्रयास करते हैं। हर्षा भोगले के साथ क्रिकबज क्र कार्यक्रम में उन्होंने ये बातें कही।