आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले खिलाड़ी

Last Modified Apr 28, 2022 11:16 IST

दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे प्रसिद्ध टी-20 लीग- इंडियन प्रीमियर लीग, जहां युवा और अनुभवहीन खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेलना का अवसर प्रदान करती है वहीं, यह उन्हें आर्थिक तौर पर भी आत्म-निर्भर बनाती है। देश-विदेश के खिलाड़ी ना सिर्फ इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह पक्की करते हैं, वहीं उन्हें इसमें अच्छा खासा पैसा भी मिलता है।



ऐसे में आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानना दिलचस्प होगा। तो आइये जानते हैं उन शीर्ष 10 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अब तक आईपीएल के 15 सत्रों में सबसे ज़्यादा पैसा कमाया है:

रैंकिंगखिलाड़ीटीमकुल राशि (करोड़)
1महेंद्र सिंह धोनीचेन्नई सुपरकिंग्स₹164.84
2रोहित शर्मामुंबई इंडियंस₹162.6
3विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर₹158.2
4सुरेश रैनाचेन्नई सुपरकिंग्स₹110.74
5ए बी डीविलियर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर₹102.51
6सुनील नारेनकोलकाता नाइटराइडर्स₹101.24
7गौतम गंभीरदिल्ली कैपिटल्स₹94.62
8रविंद्र जडेजाचेन्नई सुपरकिंग्स₹93.01
9युवराज सिंहमुंबई इंडियंस₹84.61
10शिखर धवनपंजाब किंग्स₹83.55
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications