आईपीएल विश्व की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग में से एक हैं। अभी तक मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताबी जीत दर्ज की है, तो चेन्नई सुपर किंग्स 3 बार टाइटल को अपने नाम कर चुके हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी 2 बार ट्रॉफी को जीता है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स और राजस्थान रॉयल्स एक-एक बार खिताब जीत चुके हैं।
2008 में आईपीएल के पहले ही मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए 158* रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए टूर्नामेंट की बेहतरीन शुरुआत की थी। टूर्नामेंट के सफल होने में उस पारी का महत्व काफी ज्यादा था। हर सीजन में कोई ना कोई बल्लेबाज ऐसे ही शानदार पारियों खेलते हुए फैंस को मनोरंजन करते हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में अभी तक हैट्रिक लेने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
अब हम नजर डालेंगे हर सीजन में बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए सर्वाधिक स्कोर पर:
1- आईपीएल 2008: ब्रेंडन मैकलम (कोलकाता नाइटराइडर्स)- 158* रन, 73 गेंद, 10 चौके और 13 छक्के vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (18 अ3- प्रैल 2008, बैंगलोर)
2- आईपीएल 2009: मनीष पांडे (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 114* रन, 73 गेंद, 10 चौके और 4 छक्के vs डेक्कन चार्जर्स (21 मई 2009, सेंचुरियन)
3- आईपीएल 2010: मुरली विजय (चेन्नई सुपर किंग्स)- 127 रन, 56 गेंद, 8 चौके और 11 छक्के vs राजस्थान रॉयल्स (3 अप्रैल 2010, चेन्नई)
4- आईपीएल 2011: पॉल वल्थाटी (किंग्स XI पंजाब)- 63 गेंद, 19 चौके और 2 छक्के vs चेन्नई सुपर किंग्स (13 अप्रैल 2011, मोहाली)