क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 11 अगस्त 2020

रविन्द्र जडेजा
रविन्द्र जडेजा

एम एस धोनी और ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए 2 आईपीएल मिलेंगे - संजय मांजरेकर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने एम एस धोनी और ऋषभ पंत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। संजय मांजरेकर ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए ऋषभ पंत और एम एस धोनी जैसे प्लेयर्स को 2 आईपीएल मिलेंगे।

2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कई खिलाड़ी सौरव गांगुली की कप्तानी में आगे बढ़े थे - मनोज तिवारी

भारत के प्रमुख क्रिकेटर मनोज तिवारी ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की काफी तारीफ की है। मनोज तिवारी ने गांगुली को एक जबरदस्त कप्तान बताया। उन्होंने कहा कि 2011 में जब एम एस धोनी की अगुवाई में भारत ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था तो उस टीम में भी कई ऐसे खिलाड़ी थे जो सौरव गांगुली की ही कप्तानी में आगे बढ़े थे और वहीं से निकलकर सामने आए थे।

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर का हुआ निधन

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला विकेटकीपर लॉर्ना बील का निधन हो गया। वह 96 साल की थीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए बील ने 7 टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा लिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया के लिए खेला। बील ने 1948 से लेकर 1951 तक ऑस्ट्रेलिया की महिला टेस्ट टीम में 7 मैच खेले थे।

आईपीएल बिड में कम्पनी का 300 करोड़ टर्नओवर जरूरी

आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने नए प्रायोजक की तलाश शुरू कर दी है। विवो के आईपीएल से पीछे हटने के बाद नए टेंडर के लिए कार्य जारी है। बीसीसीआई ने आईपीएल के नए प्रायोजक की बिड्स में हिस्सा लेने वाले ब्रांड के लिए एक मापदंड तय किया है। जिस कम्पनी का सालाना टर्नओवर 300 करोड़ से कम नहीं होना चाहिए। इससे कम टर्नओवर वाली कम्पनियों को टेंडर भरने के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।

शोएब अख्तर ने बताया कि कैसे 1994 में उन्होंने गैरी कर्स्टन को प्रभावित किया था

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने गैरी कर्स्टन से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताया है। शोएब अख्तर ने बताया कि कैसे 1994 में उन्होंने गैरी कर्स्टन को प्रभावित किया था। तब शोएब अख्तर एक नेट बॉलर बनकर गए थे और गैरी कर्स्टन को गेंदबाजी की थी।

रविन्द्र जडेजा पर महिला पुलिसकर्मी से बहस का आरोप

रविन्द्र जडेजा एक बड़े विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। राजकोट में उनके ऊपर मास्क नहीं पहनने के कारण महिला कॉन्सटेबल के साथ बहस करने का आरोप लगा है। रविन्द्र जडेजा के साथ उनकी पत्नी रीवाबा पर भी यही आरोप लगा है। रविन्द्र जडेजा और उनकी पत्नी रात में कहीं जा रहे थे तभी महिला पुलिसकर्मी से उनकी बहस होने की खबर आई है। रविन्द्र जडेजा ने मामले पर सफाई दी है।

कुमार संगकारा ने मुश्किल गेंदबाजों में भारतीय नाम लिया

कुमार संगकारा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धाकड़ बल्लेबाजों में से एक माना जाता था। वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कुमार संगकारा दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा कुमार संगकारा ने विश्वकप में लगातार चार शतक जड़े थे। कई बेहतरीन पारियां कुमार संगकारा के नाम हैं। अपने करियर में मुश्किल गेंदबाज के रूप में बात करने पर कुमार संगकारा ने जहीर खान और वसीम अकरम का नाम लिया।

स्टुअर्ट ब्रॉड पर 15 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा

स्टुअर्ट ब्रॉड पर आईसीसी ने 15 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है। आईसीसी कोड ऑफ़ कंडक्ट तोड़ने के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड पर यह कार्रवाई की गई है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान यासिर शाह को सेंड ऑफ़ करने के कारण स्टुअर्ट ब्रॉड पर जुर्माना लगाया गया और एक डीमेरिट पॉइंट भी उनको मिला है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications