रोहित शर्मा के पास विराट कोहली जैसी स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता नहीं है- गौतम गंभीर
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा पर सवाल उठाए हैं। गौतम गंभीर का कहना है कि विराट कोहली के पास स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता है और यही चीज उन्हें बेहतरीन प्लेयर बनाती है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा इस चीज में उतने माहिर नहीं हैं। उन्होंने बताया कि क्यों विराट कोहली औरों से अलग प्लेयर हैं।
स्टीव स्मिथ ने केएल राहुल और धोनी के लिए दिया बयान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम में केएल राहुल को सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी बताया है। स्टीव स्मिथ ने सोशल मीडिया पर सवाल जवाब में केएल राहुल बेहतरीन खिलाड़ी हैं और प्रभावशाली हैं। स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के बीच अक्सर तुलना चलती रहती हैं लेकिन उन्होंने मौजूदा भारतीय टीम से केएल राहुल को शानदार बताया।
शेन वॉटसन ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए दिया भावुक बयान
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन ने बॉलीवुड अभनेता सुशांत सिंह के निधन को लेकर स्तब्ध हैं। शेन वॉटसन ने कहा कि फिल्म में ऐसा लगा ही नहीं कि महेंद्र सिंह धोनी हैं या सुशांत सिंह राजपूत। शेन वॉटसन ने सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को एक दुखद घटना बताया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन मुश्किल
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर प्रतिक्रिया दी है। अर्ल एडिंग्स ने कहा है कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप होना शायद अवास्तविक लग रहा है। टी20 वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होना प्रस्तावित है। आईसीसी ने पिछली मीटिंग में टी20 वर्ल्ड कप के लिए संभावनाओं की तलाश करने की बात कही थी।
मोहम्मद हफीज ने संन्यास देर से लेने की बात कही
पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने अपने संन्यास को लेकर बयान दिया है। मोहम्मद हफीज ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होगा तो मैं संन्यास देरी से लूँगा। मोहम्मद हफ़ीज ने संन्यास लेने का प्लान टी20 वर्ल्ड कप के बाद का बनाया है। अभी टी20 वर्ल्ड कप के लिए माहौल सही नजर नहीं आ रहा है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस साल आयोजन मुश्किल बताया है।