क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 22 अगस्त 2020

 लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

रोहित शर्मा को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड मिला, इशांत शर्मा को मिला अर्जुन पुरस्कार

रोहित शर्मा के फैन्स को जिस घड़ी का इंतजार था वह आ गई। इस साल राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड रोहित शर्मा को दिया गया है। रोहित शर्मा के साथ इस पुरस्कार की दौड़ में तीन अन्य स्पोर्ट्स के खिलाड़ी भी थे। रोहित शर्मा ने सफेद गेंद में जिस तरह का खेल पिछले कुछ सालों में दिखाया है, वह प्रशंसनीय है। बीसीसीआई ने एक ट्वीट करते हुए रोहित शर्मा को राजीव गाँधी खेल रत्न अवॉर्ड की बधाई दी। रोहित शर्मा के अलावा इशांत शर्मा को अर्जुन अवॉर्ड मिला। महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को भी अर्जुन अवॉर्ड मिला है।

लसिथ मलिंगा आईपीएल के ज्यादातर मैचों में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत से पहले 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल के इस सीजन के ज्यादातर मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। मलिंगा मुंबई इंडियंस टीम के साथ दुबई नहीं गए हैं और रिपोर्ट के मुताबिक वो केवल प्लेऑफ मुकाबलों में ही खेल पाएंगे।

विवादित बयान के बाद जावेद मियांदाद ने इमरान खान से मांगी माफी

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने पूर्व कप्तान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांग ली है। जावेद मियांदाद ने इमरान खान की लीडरशिप को लेकर सवाल उठाए थे और उनकी काफी आलोचना की थी।

अगर अंबाती रायडू टीम का हिस्सा होते तो भारत वर्ल्ड कप जीत सकता था - सुरेश रैना

हाल ही में संन्यास लेने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। सुरेश रैना ने कहा है कि अगर अंबाती रायडू भारतीय टीम में होते तो भारत 2019 का वर्ल्ड कप जीत सकता था। रैना ने कहा कि अंबाती रायडू को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलनी चाहिए थी।

आईपीएल में शतक बनाने के लिए मुझे बस एक और पारी की जरुरत है - क्रिस गेल

किंग्स इलेवन पंजाब के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल मैदान में वापसी के लिए पूरी तरह तैयाह हैं। वो आईपीएल की शुरुआत के साथ क्रिकेट में वापसी करेंगे। उन्होंने इस सीजन के कैरेबियन प्रीमियर लीग से अपना नाम वापस ले लिया था लेकिन वो आईपीएल में खेलेंगे। वहीं क्रिस गेल ने आईपीएल में उतरने से पहले अपने इरादे जता दिए हैं। उन्होंने आईपीएल में शतक लगाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

आरपी सिंह ने एम एस धोनी की कप्तानी को लेकर दी प्रतिक्रिया, एक अहम घटना का किया खुलासा

पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी के संन्यास के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर लगातार जारी है। अब इसी कड़ी में पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। आरपी सिंह ने एम एस धोनी की कप्तानी से जुड़ा एक अहम खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में धोनी ने पहले ही भांप लिया था कि कामरान अकमल बोल्ड आउट होंगे।

इरफ़ान पठान ने चुनी रिटायर्ड इलेवन, विदाई मैच की जताई इच्छा

पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने संन्यास ले चुके उन खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्हें विदाई मैच खेलने के लिए नहीं मिला। इरफ़ान पठान ने अपनी इस टीम को चुनने के बाद कहा कि वर्तमान भारतीय टीम के साथ इस टीम का एक चैरेटी मैच होना चाहिए। इसमें फेयरवेल मैच के बिना रिटायर हुए खिलाड़ियों को मौका भी मिल जाएगा।

सौरव गांगुली ने घरेलू क्रिकेट सहित कई चीजें स्पष्ट की

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सभी राज्य संघों को आश्वस्त किया है कि कोरोना वायरस से स्थिति ठीक होने के बाद घरेलू क्रिकेट शुरू होगा। हालांकि सौरव गांगुली ने खेल को लेकर किसी विशेष तारीख का ऐलान नहीं किया है। सौरव गांगुली ने राज्य संघों को एक पत्र लिखा और घरेलू क्रिकेट को लेकर स्थिति स्पष्ट की। साधारण दिनों में घरेलू क्रिकेट नवम्बर में शुरू हो जाता है। आईपीएल के अगले साल होने वाले आयोजन की बात भी सौरव गांगुली ने कही है।

Quick Links