सीपीएल 2020 - सेंट लूसिया ज्यूक्स ने लगातार दूसरे मुकाबले में हासिल की जीत
सीपीएल 2020 के 7वें मुकाबले में सेंट लूसिया ज्यूक्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 10 रन से हरा दिया। इसके साथ ही सेंट लूसिया ज्यूक्स ने सीपीएल के इस सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सीपीएल के इस सीजन के पहले मुकाबले में उन्होंने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को हराया था। सेंट लूसिया ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 172 रन बनाए और बारबाडोस की टीम 8 विकेट पर 162 रन ही बना पाई। मोहम्मद नबी को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सीपीएल 2020 - गयाना अमेजन वॉरियर्स ने जमैका तलावाज को 14 रन से हराया
सीपीएल 2020 के 8वें मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने जमैका तलावाज को 14 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए गयाना अमेजन की टीम 19.1 ओवर में 118 रन ही बना पाई लेकिन जमैका तलावाज इस आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 104 रन ही बना पाई। नवीन उल हक को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़ने को लेकर एक अहम खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे सौरव गांगुली ने उन्हें दिल्ली की टीम की तरफ से खेलने के लिए राजी किया था। अजिंक्य रहाणे इस सीजन से दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।
मैं रोहित शर्मा की तरह बैटिंग करना पसंद करता - सुनील गावस्कर
पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की बैटिंग स्टाइल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा क्रीज पर जमने के बाद काफी धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और सुनील गावस्कर ने कहा है कि वो भी अपने टाइम में रोहित शर्मा की तरह बैटिंग करना पसंद करते। हालांकि उन्होंने कहा कि उस समय की परिस्थितियां अलग थी और उन्हें खुद पर इतना भरोसा भी नहीं था।
अगर मेरे गेंदबाज मांकडिंग करते हैं तो मैं उसे स्वीकार नहीं करुंगा - दिनेश कार्तिक
आईपीएल का आगाज होने वाला है, ऐसे में एक बार फिर से मांकडिंग चर्चा में है। कुछ दिनों पहले रिकी पोटिंग ने मांकडिंग को लेकर बयान दिया था अब कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिनेश कार्तिक ने कहा है कि वो अपने गेंदबाजों को मांकडिंग करने की अनुमति नहीं देंगे।
बीसीसीआई ने एम एस धोनी को सही तरह से ट्रीट नहीं किया - सकलैन मुश्ताक
एम एस धोनी के संन्यास के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर लगातार जारी है और इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक की भी बड़ी प्रतक्रिया आई है। सकलैन मुश्ताक ने कहा है कि बीसीसीआई ने एम एस धोनी के साथ सही व्यवहार नहीं किया और इसमें उनका ही नुकसान है।
सुनील गावस्कर ने मौजूदा भारतीय टीम को श्रेष्ठ बताया
पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने मौजूदा भारतीय टीम को लेकर बयान दिया है। सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली की यह टीम गेंदबाजी आक्रमण के कारण ज्यादा मजबूत है। इस टीम को सुनील गावस्कर ने अन्य टीमों की तुलना में श्रेष्ठ करार दिया। इस समय की भारतीय टेस्ट टीम को सुनील गावस्कर ने श्रेष्ठ कहा।
जैक्स कैलिस को आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम सम्मान मिला
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक्स कैलिस को आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया है। जैक्स कैलिस के अलावा यह सम्मान पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जहीर अब्बास और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला खिलाड़ी लिसा स्थालेकर को भी मिला है। जैक्स कैलिस दुनिया के महान ऑल राउंडर खिलाड़ियों में शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका से आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम पाने वाले जैक्स कैलिस चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ग्रेम पोलक, बैरी रिचर्ड्स और एलन डोनाल्ड को यह सम्मान प्राप्त हो चुका है।