क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 25 जुलाई 2020

सचिन-कोहली
सचिन-कोहली

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने बताया है कि 2014 के इंग्लैंड दौरे पर वो जब बुरी तरह फ्लॉप हो गए थे तो उसके बाद उन्होंने सचिन तेंदुलकर से बात की थी और उन्होंने जो सलाह दी, उससे उन्हें काफी फायदा हुआ। विराट कोहली ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने उनकी तकनीकी खामियां दूर की।

स्टुअर्ट बिन्नी ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने 6/4 के स्पेल को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने बांग्लादेश के खिलाफ 2014 में खेले गए वनडे मुकाबले में सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने उस घातक स्पेल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्टुअर्ट बिन्नी ने कहा है कि आज भी वो जब उस स्पेल का वीडियो देखते हैं तो उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

इंग्लैंड ने बायो सिक्योर्ड बबल से 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज

इंग्लैंड ने अपने बायो सिक्योर्ड बबल से 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में जगह बनाने में नाकाम रहे थे। इन 5 खिलाड़ियों में से जो डेनली आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले एक बार फिर से ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा होंगे।

महेंद्र सिंह धोनी को लेकर इमरान ताहिर का बड़ा खुलासा

महेंद्र सिंह धोनी एक जिन्दा दिल इंसाल हैं यह हर कोई जानता है। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी इमरान ताहिर ने महेंद्र सिंह धोनी से मिलने की घटना का जिक्र किया है। महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुई पहली मुलाकात का जिक्र इमरान ताहिर ने किया है।चेन्नई सुपरकिंग्स पर दो साल का बैन था और महेंद्र सिंह धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट की कप्तानी कर रहे थे।

सौरव गांगुली के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है। सौरव गांगुली का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। लक्षण नहीं होने के बाद भी किसी तरह का जोखिम नहीं उठाते हुए सौरव गांगुली ने अपना टेस्ट करवाने का निर्णय लिया। टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सौरव गांगुली के परिवार वालों और प्रशंसकों ने राहत की साँस ली।

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम में 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ा झटका लगा है। ट्रेनिंग कैम्प से पहले दक्षिण अफ्रीका की 2 महिला खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आई हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम में एक सपोर्ट स्टाफ की टेस्ट रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम का ट्रेनिंग कैम्प 27 जुलाई से प्रिटोरिया में शुरू होने वाला था जिसमें तीनों पॉजिटिव भाग नहीं ले पाएंगे।

Quick Links