ENG vs IRE: आयरलैंड ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को हराया, 329 रनों के लक्ष्य का किया पीछा
आयरलैंड ने इंग्लैंड को साउथैम्प्टन में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 49.5 ओवर में 328 रन बनाए लेकिन आयरलैंड ने इस लक्ष्य को महज 3 विकेट खोकर ही 49.5 ओवर में हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच पॉल स्टर्लिंग ने 142 और कप्तान एंडी बालबर्नी ने 113 रनों की धुआंधार पारी खेली। आयरलैंड की इस जीत ने 2011 वर्ल्ड कप की याद दिला दी जब उन्होंने 329 रनों के लक्ष्य का ही पीछा किया था।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इयोन मोर्गन अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अब तक ये रिकॉर्ड एम एस धोनी के नाम था लेकिन आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान इयोन मोर्गन ने ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
मुझे लगा कि मैंने देश के साथ धोखा किया है- इशांत शर्मा
इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ओवर में 30 रन देने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। इशांत शर्मा ने कहा कि मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने अपने देश के साथ धोखा किया है। इसके अलावा इशांत शर्मा ने कहा कि मैं रोया था। जेम्स फ़ॉकनर ने इशांत शर्मा के ओवर में 2013 में 30 रन जड़े थे।
आईपीएल में अभ्यास से पहले खिलाड़ियों के 5 कोरोना टेस्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है और इसकी तैयारियां काफी तेजी से चल रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा तैयार किए गए आईपीएल के एक ड्राफ्ट के मुताबिक यूएई में अभ्यास शुरु करने से पहले भारतीय खिलाड़ियों को पांच बार कोरोना निगेटिव आना पड़ेगा। आईपीएल के दौरान भी खिलाड़ियों को हर पांचवें दिन कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा।
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी को लेकर दी प्रतिक्रिया
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा ने एक कप्तान होने के गुर बताए हैं। उन्होंने कहा है कि जब आप कप्तान होते हैं तो दूसरों की अहमियत सबसे ज्यादा होती है। कप्तान को खुद से ज्यादा दूसरों को अहमियत देना चाहिए।
"महेंद्र सिंह धोनी से प्रधानमन्त्री-राष्ट्रपति भी बात करते हैं"
महेंद्र सिंह धोनी का ऐसा व्यक्तित्व है कि कोई भी उनकी तारीफ किये बगैर नहीं रह सकता। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी डीन जोन्स का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है। को लेकर जोन्स का कहना है कि मैं महेंद्र सिंह धोनी का बहुत बड़ा फैन हूँ। इसके बाद उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी भारत के टॉप 6 ऑल टाइम क्रिकेटरों में शामिल हैं। डीन जोन्स ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर काफी बातें कही।
सुरेश रैना ने आईपीएल में चुनौतियों के बारे में बताया
सुरेश रैना का मानना है कि आईपीएल में खिलाड़ियों की परीक्षा होगी। सुरेश रैना के अनुसार पांच महीने तक खिलाड़ी घरों में ही कैद रहे थे। आईपीएल में खिलाड़ियों के समक्ष कई तरह की चुनौतियाँ होंगी। सुरेश रैना ने कहा कि कोरोना का परीक्षण कराना, नियमों का पालन करना आदि कई चीजें आईपीएल के दौरान रहेंगी।