क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 7 जून 2020

 कोहली-धोनी
कोहली-धोनी

वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारत से क्यों नहीं जीतता पाकिस्तान, आकिब जावेद ने बताई वजह

भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक वर्ल्ड कप में जितने भी मुकाबले खेले गए हैं, उन सबमें में भारतीय टीम को जीत मिली है। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 7 मैच हुए हैं और उन सभी मैचों में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। बेहतरीन टीम होने के बावजूद पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भारत से हार जाता है। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आकिब जावेद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान की टीम भारत से वर्ल्ड कप में क्यों नहीं जीतती है।

आकाश चोपड़ा ने एक ही दिन में टेस्ट और टी20 खेलने वाली भारतीय टीम का किया चयन

कोरोना वायरस के बाद क्रिकेट में कई तरह के बदलाव आ रहे हैं। अब गेंद को चमकाने के लिए थूक का प्रयोग नहीं किया जा सकता है, वहीं दर्शकों को भी अब स़्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं होगी। इसी बीच कई पूर्व दिग्गजों ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर एक ही दिन में टेस्ट और टी20 खेलने वाली टीमों का चयन किया है। मान लीजिए कि एक ही दिन में किसी टीम को टेस्ट और टी20 दोनों ही मुकाबले खेलने हैं तो उसके लिए क्या टीम होगी, इसका चयन आजकल खूब किया जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी टीम का चयन किया है।

युवराज सिंह ने गौतम गंभीर को सोशल मीडिया पर मजेदार तरीके से किया ट्रोल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर मजेदार तरीके से गौतम गंभीर को ट्रोल किया है। दरअसल गौतम गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर डाली है, जिसमें वो काफी गंभीर दिख रहे हैं, युवराज सिंह ने इस पर बेहद ही मजेदार कमेंट किया।

"सौरव गांगुली आईसीसी अध्यक्ष बनेंगे तो क्रिकेट को आगे लेकर जाएँगे"

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को आईसीसी अध्यक्ष बनाने की बहस आजकल चल रही है। इस क्रम में अब दानिश कनेरिया का नाम भी जुड़ गया है। सौरव गांगुली को आईसीसी अध्यक्ष बनाए जाने के पक्ष में बोलते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि मैं अपने आजीवन बैन के खिलाफ फिर से अपील करूंगा। दक्षिण अफ्रीका के डायरेक्टर ग्रेम स्मिथ ने भी सौरव गांगुली को आईसीसी अध्यक्ष बनाने का समर्थन किया था।

विराट कोहली को लेकर केन विलियमसन ने दी प्रतिक्रीया

भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ दोस्ती को लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने प्रतिक्रिया दी है। केन विलियमसन ने कहा कि विराट कोहली का सफर और प्रगति देखकर मैं खुद को भाग्यशाली हूं। विराट कोहली के साथ अपनी दोस्ती के बारे में भी केन विलियमसन ने बयान दिया है। स्टार स्पोर्ट्स के शॉ में बातचीत करते हुए विलियमसन को जब विराट कोहली के बारे में कुछ सवाल पूछे गए तब उन्होंने जवाब दिया।

"विराट कोहली संन्यास तक वनडे के ऑल टाइम बेस्ट बल्लेबाज होंगे"

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर कप्तान आरोन फिंच ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए बड़ा बयान दिया है। फिंच ने कहा कि विराट कोहली जब क्रिकेट से संन्यास लेंगे तो वनडे के ऑल टाइम श्रेष्ठ बल्लेबाज होंगे। विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बारे में तुलना पर भी आरोन फिंच ने कुछ अहम बातें कही।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma