क्रिकेट के मैदान में कभी-कभी कुछ खिलाड़ी ऐसा बेहतरीन प्रदर्शन कर देते हैं, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल हो जाता है। जिस तरह से आईपीएल 2018 के शुरुआती मैच में ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया था। उसी तरह इंडियन प्रीमियर लीग के 2017 में खेले गए सीजन के फाइनल मैच में क्रुणाल पांड्या ने भी शानदार पारी खेली थी और उसकी बदौलत ही मुंबई इंडियंस ने उस साल का खिताब अपने नाम किया था।
आईपीएल 2017 का फाइनल मैच अभी तक का सबसे कम स्कोर वाला मैच था, जिसमें ना केवल मुंबई इंडियंस ने 129 रन बनाए, बल्कि सफलतापूर्वक इस लक्ष्य का बचाव भी किया। एक समय पर जहां उस मैच में मुंबई के 7 विकेट महज 79 रन पर गिर गए थे, वह भी केवल 14.1 ओवर में। इसी दौरान क्रीज पर जमे क्रुणाल पांड्या ने मिचेल जॉनसन के साथ मिलकर ना केवल 50 रनों की पार्टनरशिप की, बल्कि टीम का स्कोर भी सम्मानजनक स्तर पर पहुंचाया।
यह भी पढ़ें : 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल 2018 में लगाए थे सबसे ज्यादा अर्धशतक
क्रुणाल पांड्या ने इस मैच में 38 गेदों में 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 47 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने उस मैच को महज 1 रन से जीत लिया था। आईपीएल 2017 में जिस तरह की पारी क्रुणाल पांड्या ने खेली थी, उसी तरह कई और खिलाड़ी भी थे, जिन्होंने अपनी टीम की ओर से कई शानदार पारियां खेलीं लेकिन आज हम आपको उस सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
जानिए कौन हैं वो 5 बल्लेबाज:-
#5 शिखर धवन
आईपीएल 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार शिखर धवन ने उस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। धवन ने आईपीएल 2017 के दौरान अपनी टीम की ओर से 14 मैचों में 127 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 479 रन बनाए थे। उनके इन रनों में 3 अर्धशतक शामिल थे।