भारतीय टीम के कोच की घोषणा, लॉर्ड्स में हुआ ऐतिहासिक मैच, रैंकिंग में धोनी को फायदा

रवि शास्त्री को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया बरों के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के मुख्य कोच का एलान कर दिया है। गौरतलब है कि बोर्ड की क्रिकेट सलाहकार समिति ने 10 जुलाई को ही मुंबई में कोच पद के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों का साक्षात्कार लिया था। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति ने बोर्ड को एक नाम भेज दिया था, जिसे बोर्ड ने एक दिन बाद यानि मंगलवार को सबके सामने रखते हुए एलान कर दिया कि रवि शास्त्री ही टीम इंडिया के मुख्य कोच बने हैं। उनका कार्यकाल 2019 विश्वकप तक के लिए रहेगा। जहीर खान टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बने, द्रविड़ होंगे बल्लेबाजी सलाहकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को भारतीय फैन्स के लिए दो नई घोषणाएं की है। दिन भर की उठापटक के बाद मुख्य कोच के लिए रवि शास्त्री के नाम पर मुहर लगा दी गई, वहीँ पूर्व दिग्गज भारतीय गेंदबाज जहीर खान को टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया गया है। इससे पहले रवि शास्त्री को कोच बनाए जाने की खबरों का बीसीसीआई ने प्रेस कांफ्रेंस कर खंडन कर दिया था। इसके अलावा पूर्व महान भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को ओवरसीज दौरों के लिए टेस्ट बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है। माना जा सकता है कि बोर्ड ने 2019 के विश्वकप को ध्यान में रखते ही इन अहम पदों पर द्रविड़ और जहीर को नियुक्त किया है। ICC एकदिवसीय रैंकिंग: महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे को हुआ जबरदस्त फायदा वेस्टइंडीज-भारत और श्रीलंका-ज़िम्बाब्वे सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया एकदिवसीय रैंकिंग जारी की है। टीम रैंकिंग में भारत को सीरीज जीतने के बावजूद नुकसान हुआ था, लेकिन भारतीय खिलाडियों को रैंकिंग में फायदा हुआ है। बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली अभी भी पहले स्थान पर बरक़रार हैं और उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद 8 अंकों का फायदा हुआ है। हालांकि शिखर धवन और रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। अफ़ग़ानिस्तान और एमसीसी के बीच लॉर्ड्स में हुआ ऐतिहासिक मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अफ़ग़ानिस्तान को खेलने का एक बेहतरीन मौका मिला और ब्रेंडन मैकलम की कप्तानी वाली एमसीसी के साथ उनका मैच हुआ। हालांकि बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और कोई परिणाम नहीं निकल सका। एमसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 217/7 का मामूली स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में अफ़ग़ानिस्तान सिर्फ 5 ओवर ही खेल पाई और उनका स्कोर 31/1 था। आईसीसी से टेस्ट खेलने का दर्ज़ा हासिल करने के बाद अफ़ग़ानिस्तान को ये ऐतिहासिक मैच खेलने का भी मौका मिल गया। ICC Women’s World Cup 2017: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 19 रनों से हराया लेस्टर में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप के एक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से 19 रनों से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने प्लेयर ऑफ़ द मैच डीयान्ड्रा डॉटिन के शानदार 104 रनों की बदौलत 285/4 का स्कोर बनाया था। कप्तान स्टेफनी टेलर ने भी 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। जवाब में पाकिस्तान ने 24 ओवरों में 117/3 का स्कोर बनाया था और बारिश के कारण मैच रुक गया और पाकिस्तान की टीम डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से 19 रनों से पीछे थी। ये वेस्टइंडीज की लगातार दूसरी जीत है, वहीं पाकिस्तान को लगातार छठे मैच में हार का सामना करना पड़ा। करुण नायर को भारतीय टीम से बाहर होने का अफ़सोस करुण नायर ने क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा "मुझे टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं के निर्णय का सम्मान करना पड़ेगा। अगर मैं पीछे मुड़ कर देखूं, तो लगता है कि कुछ पारियों में मुझे अच्छी शुरुआत मिली थी, जिसे मैं बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाया लेकिन बल्लेबाजों के साथ ऐसा होता है कि वो कई बार अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाते।" एंजेलो मैथ्यूज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हार को बताया करियर का बुरा वक्त श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने इस हार को अपने करियर का सबसे दुखद समय बताया है। इस हार के साथ ही मैथ्यूज की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं। उनकी कप्तानी में टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आ रही है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी श्रीलंका की टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। सचिन के भारत रत्न को लेकर पूर्व शूटर ने मारा ताना, ट्विटर पर फैन्स ने दिया करारा जवाब जम्मू के अनंतनाग में सोमवार रात अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर सचिन तेंदुलकर ने संवेदना जाहिर करने के लिए एक ट्वीट किया, जिस पर पूर्व भारतीय शूटर जोयदीप कर्माकर ने सवाल खड़े कर दिए। इस पूर्व शूटर ने पूर्व दिग्गज भारतीय के भारत रत्न पर उल जलूल बयान देते हुए कहा कि आपके ट्वीट में बनावटीपन है। युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन का श्रेय विराट कोहली को दिया चहल ने कहा "टीम लगातार हार रही थी, इस वजह से आईपीएल के दौरान मेरा आत्मविश्वास काफी गिर गया था। विराट पाजी और कोच डेनियल विटोरी ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया। इसके बाद मैं दोबारा अच्छा प्रदर्शन कर पाया।" क्रिस गेल ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए डिनर का आयोजन किया वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने टीम इंडिया के साथ हुए एकमात्र टी20 मैच के बाद कोहली एंड कंपनी के लिए डिनर का आयोजन किया। भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे भी इसका हिस्सा बने और उन्होंने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो डालते हुए गेल को धन्यवाद भी दिया है। रहाणे ने लिखा "हमारे लिए डिनर का आयोजन करने के लिए धन्यवाद क्रिस गेल। उनके साथ इस फोटो में संजय बांगर और क्रिस गेल हैं। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पांच मैचों की वन-डे सीरीज में विंडीज को 3-1 हराकर ट्रॉफी जीती, वहीँ एकमात्र टी20 में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की। सौरव गांगुली ने विराट कोहली की तारीफ की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के सदस्य और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली की तारीफ की है। उन्होंने विराट कोहली को लेकर कहा कि उन्होंने टीम इंडिया के नए कोच के मामले को लेकर कोई ख़लल नहीं दिया और वो अब तक इस मसले से बिलकुल दूर रहे हैं। रविकुमार समर्थ को अभिनव मुकुंद की जगह इंडिया ए में शामिल किया गया इस साल अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली इंडिया ए टीम में तमिलनाडु के बल्लेबाज़ अभिनव मुकुंद की जगह कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज़ रविकुमार समर्थ को शामिल किया गया है। इस महीने भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंकाई दौरे के लिए अभिनव मुकुंद को टीम में शामिल किया गया है, जबकि 24 वर्षीय रविकुमार समर्थ को इंडिया ए में चयनित किया गया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications