क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 14 मई, 2017

IPL 2017: किंग्स XI पंजाब को बुरी तरह हराकर प्लेऑफ में पहुंची राइजिंग पुणे सुपरजायंट, क्वालीफ़ायर में होगा मुंबई इंडियंस से मुकाबला पुणे में खेले गए आईपीएल 2017 के 55वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने किंग्स XI पंजाब को 9 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। किंग्स XI पंजाब की टीम इस करो या मरो वाले मुकाबले में सिर्फ 73 रनों पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में पुणे ने 12 ओवर में 1 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजायंट अंक तालिका के दूसरे स्थान पर रही और अब पहले क्वालीफ़ायर में उनका सामना मुंबई इंडियंस से होगा। तीसरे स्थान पर रही सनराईजर्स हैदराबाद का सामना एलिमिनेटर में चौथे स्थान पर रही कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। किंग्स XI पंजाब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं और उनका प्लेऑफ में जाने का सपना अधूरा रह गया। Twitter Reactions: राइजिंग पुणे सुपरजायंट की धमाकेदार जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अपने 100 शिकार पूरे किये। इससे पहले इस रिकॉर्ड तक सिर्फ दिनेश कार्तिक पहुंचे थे। IPL 2017: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत के साथ की विदाई, दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2017 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रनों से हराकर सीजन का अंत जीत के साथ किया। आरसीबी की ये इस सीजन के 14 मैचों में सिर्फ तीसरी जीत है और 7 अंकों के साथ वो अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। दिल्ली डेयरडेविल्स 14 मैचों में 6 जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर रही। आरसीबी के 161/6 के जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 151 का स्कोर बनाया। हर्षल पटेल लो 3 विकेटों के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs दिल्ली डेयरडेविल्स IPL 2017: किंग्स XI पंजाब के बाहर होने पर सहवाग ने विदेशी खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया सहवाग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा," मैं काफी निराश हूँ। मैं ये कह सकता हूँ कि किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने 12-15 ओवर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी नहीं ली। उन्हें ये जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी कि कम से कम कोई एक बल्लेबाज 12-15 ओवर तक रुकते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने ये कहा कि विकेट काफी स्लो थी, लेकिन अगर आप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं, तो फिर आपको हर स्थिति में खेलने के लिए तैयार होना चाहिए। मैक्सवेल, मॉर्गन, गप्टिल और शॉन मार्श, सभी ने निराश किया।" त्रिकोणीय श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को हराया डब्लिन के खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला के दूसरे मैच में न्यूज़ीलैंड ने मेजबान आयरलैंड को 51 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड के 289/7 के जवाब में आयरलैंड की टीम 238 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आयरलैंड की तरफ से नियाल ओ'ब्रायन ने अपना पहला शतक लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर ने 5 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। श्रृंखला का पहला मैच आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था। क्विंटन डी कॉक बने साल के सर्वश्रेष्ठ दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने शनिवार को वार्षिक पुरस्कार का आयोजन किया, जिसमें सीएसए ने अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। सीएसए ने साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ियों को इस समारोह में सम्मानित किया है। भुवनेश्वर कुमार लगातार मुझे सलाह दे रहे थे कि कहां गेंदबाजी करूं : मोहम्मद सिराज राज ने अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए साथी गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल को श्रेय दिया। उन्होंने कहा, 'भुवी और सिद्धार्थ कौल से गेंदबाजी करने में काफी मदद मिली। भुवी लगातार सलाह दे रहे थे कि किस बल्लेबाज को कहां गेंदबाजी करूं।' चैंपियंस ट्रॉफी में आईपीएल के फॉर्म को बरक़रार रखना चाहते हैं हार्दिक पांड्या पांड्या को उम्मीद है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भी वो अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, 'पिछले एक वर्ष में मैंने गेंदबाज के तौर पर काफी सुधार किया है। मैंने अपनी गेंदबाजी पर लगातार काम किया और मेरा विश्वास भी बढ़ा है। अच्छे प्रदर्शन से मुझे मदद मिलती है और इससे मुझे चैंपियंस ट्रॉफी में आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठाने का विश्वास मिलेगा। मैं चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेक़रार हूं। मुझे पता है कि भारतीय टीम के लिए मेरा गेंदबाजी फॉर्म महत्वपूर्ण होगा। भारत हमेशा पहले आता है और मुझे गर्व है कि टूर्नामेंट में मैं राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करूंगा।' चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा: माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ माइकल क्लार्क ने जून में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर बड़ा अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा है कि आगामी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा। विराट कोहली विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं: टिम साउदी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी ने हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ बताया है। चैंपियंस ट्रॉफी में चार तेज़ गेंदबाज़ खिलाए ऑस्ट्रेलिया: मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने हाल ही में अपनी टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ से आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में चार तेज़ गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलियाई एकादश में खिलाने का अनुरोध किया है। उन्होंने माना है कि इंग्लैंड में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में कंगारू टीम का तेज़ गेंदबाजी आक्रमण चार तेज़ गेंदबाजों की मौजूदगी में काफी आक्रामक रहेगा। WIvPAK: मिस्बाह और यूनिस ने खेली अपनी आखिरी अंतर्राष्ट्रीय पारी, पाकिस्तान तीसरा टेस्ट जीतने की ओर अग्रसर विंडसर पार्क, डॉमिनिका में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान ने स्थिति मजबूत कर ली है। तीसरे टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान के दो महान बल्लेबाज - यूनिस खान और मिस्बाह-उल-हक़ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी आखिरी पारी भी खेली। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 304 रनों का लक्ष्य रखा है और चौथे दिन की समाप्ति पर मेजबान टीम का स्कोर 7/1 था। आखिरी दिन उन्हें 297 रन और बनाने हैं, वहीं मेहमान टीम को मैच एवं सीरीज जीतने के लिए 9 विकेट लेने हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications