क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 15 जून, 2017

ICC CT 17, दूसरा सेमीफाइनल: रोहित शर्मा के शतक से भारत की बांग्लादेश के ऊपर दर्ज की एकतरफा जीत, फाइनल में पाकिस्तान से होगा मुकाबला एजबेस्टन में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गेंदबाजों के बढ़िया प्रदर्शन के बाद मैन ऑफ़ द मैच रोहित शर्मा (123*) और विराट कोहली (96*) ने टीम को जीत तक पहुंचाया। फाइनल में 18 जून को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। 23 जून से 9 जुलाई तक चलने वाली इस दौरे में 5 वन-डे और 1 टी20 मैच खेला जाना है। चैम्पियंस ट्रॉफी में खेल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। Twitter Reactions: भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा सेमीफाइनल ICC Champions Trophy 2017: विराट कोहली ने कैच लेने के बाद जबरदस्त प्रतिक्रिया दी, ट्विटर पर फैन्स ने मौके का फायदा उठाया कोहली ने इस साझेदारी को देखते हुए एक बेहतरीन निर्णय लिया और गेंद केदार जाधव को थमाई। केदार ने पहले तमीम इकबाल को बोल्ड किया और उसके बाद रहीम को कोहली के हाथों कैच करवाकर भारत को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। यही कैच लेने के बाद कोहली ने चेहरे पर कुछ ऐसे भाव बनाये, जिससे क्रिकेट फैन्स को ट्विटर पर एक शानदार मौका मिल गया। विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा,एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज़ 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने भारत के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली ने भारत की जीत में 96 रनों की नाबाद पारी खेली और इस दौरान उन्होंने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में अपने 8000 रन पूरे कर लिए। कोहली ने ये रिकॉर्ड 183 मैचों की 175 पारियों में पूरा किया और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (190 मैच 182 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने ही सिर्फ 200 से कम पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया है। सरफ़राज़ अहमद का सोशल मीडिया पर उड़ा मज़ाक, भारतीय फैन्स ने किया बचाव भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की प्रतिद्वंद्विता किसी से छुपी हुई नहीं है। दोनों देश के खेल प्रशंसक कभी भी एक दूसरे का मजाक बनाने से पीछे नहीं रहते और दोनों यह बार-बार साबित करते हैं कि उनकी टीम सामने वाली टीम से बेहतर है, लेकिन हाल ही में दोनों देशों के प्रशंसकों ने एकता का परिचय दिया है। ICC CT 17: महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स ने दिए बांग्लादेश को 5 पेनल्टी रन हम यहाँ जिस घटना का जिक्र कर रहे हैं, वो बांग्लादेश की पारी के 40वें ओवर में देखने को मिली। रविचन्द्रन अश्विन के ओवर की तीसरी गेंद को महमुदुल्लाह ने लॉन्ग लेग की तरफ स्वीप किया था और 1 रन लिया। रन के दौरान युवराज ने थ्रो किया और गेंद को लपकते हुए धोनी का एक ग्लव्स मैदान पर गिर गया। धोनी ने जब गेंद को वापस स्टंप पर मारने की कोशिश की तो वो उनके ग्लव्स में जाकर लगी। इसी वजह से बांग्लादेश को 5 पेनल्टी रन मिल गए, क्योंकि आईसीसी के नियमों के मुताबिक अगर खिलाड़ी ने हेलमेट, ग्लव्स , टोपी या पैड नहीं पहने हैं और मैदान में द जाकर उनसे लगती है, तो फिर बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 पेनल्टी रन मिलते हैं। राहुल द्रविड़ का अंडर-19 चयन समिति की मीटिंग में हिस्सा लेने से इंकार पूर्व भारतीय कप्तान और बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने किसी भी नये विवाद से बचने के लिए अंडर-19 की टीम चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। द्रविड़ का बीसीसीआई के साथ 10 महीने का अनुबंध आईपीएल से ठीक पहले समाप्त हो गया था, जिसके बाद से वो भारतीय अंडर-19 और इंडिया 'ए' के कोच नहीं हैं। युवराज सिंह को उनके 300वें एकदिवसीय मुकाबले में सौरव गांगुली ने सम्मानित किया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में आज बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में खेलने उतरे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ युवराज सिंह भारत की तरफ से 300 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन चुके हैं। इससे पहले 35 वर्षीय क्रिकेटर को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली द्वारा एक विशेष प्रस्तुति दी गई और उनको सम्मानित किया गया। युवराज सिंह ने सौरव गांगुली की कप्तानी में 2000 में आयोजित आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी से ही अपने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। वेस्टइंडीज दौरे के लिए अनिल कुंबले ही रहेंगे टीम इंडिया के मुख्य कोच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज निश्चित किया है कि भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए अनिल कुंबले ही टीम के मुख्य कोच रहेंगे। 23 जून से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर 5 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और 1 टी20 मैच की सीरीज खेलेगी, जिसके लिए 15 सदस्यी टीम का ऐलान भी आज ही कर दिया गया है, जिसकी कमान विराट कोहली के पास ही होग। टीम में रोहित शर्मा और बुमराह को आराम दिया गया है। सरफ़राज़ अहमद ने अपनी टीम की जीत का श्रेय युवा साथी खिलाड़ियों को दिया सरफ़राज़ अहमद के अनुसार, "मैं अपनी टीम की जीत का श्रेय सभी साथी खिलाड़ियों को देना चाहता हूं। भारत के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद हमने शानदार वापसी की है। मैं इसका श्रेय टीम चयन समिति को भी देना चाहूंगा, जिन्होंने इतनी बेहतरीन टीम का चयन किया। मौजूदा समय में हमारी टीम काफी संतुलित है। मुझे भरोसा है कि हम फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।" स्कॉटलैंड की ऐतिहासिक जीत, ज़िम्बाब्वे को पहले एकदिवसीय में 26 रनों से हराया एडिनबर्ग में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में स्कॉटलैंड ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। स्कॉटलैंड ने डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से ज़िम्बाब्वे को 26 रनों से हराया और ये किसी भी टेस्ट देश के खिलाफ उनकी पहली जीत है। स्कॉटलैंड की टीम दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है और सीरीज का निर्णायक मुकाबला 17 जून को खेला जाएगा। स्कॉटलैंड के पास अगला मैच जीतकर सीरीज जीतने का सुनहरा अवसर होगा। स्कॉटलैंड ने आज कप्तान काइल कोट्ज़र के शतक की मदद से 317/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 272 रनों पर ऑल आउट हो गई। उन्हें बारिश के कारण 43 ओवरों में 299 रन बनाने का लक्ष्य मिला था। वेस्टइंडीज-अफगानिस्तान तीसरा एकदिवसीय बारिश की भेंट चढ़ा, सीरीज 1-1 पर समाप्त वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच टॉस के बाद बारिश की भेंट चढ़ गया और सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर समाप्त हो गई। यह मैच सेंट लूसिया में खेला जाना था। गौरतलब है कि तीन वन-डे मैचों की सीरीज का पहला मैच अफगानिस्तान ने जीता था और दूसरा वेस्टइंडीज ने जीतकर सीरीज में बराबरी की थी। ICC CT 17 : हरभजन सिंह ने युवराज सिंह को दिया भावुक संदेश हरभजन ने कहा कि जब हम दोनों बच्चे थे तब सोचा भी नहीं था कि एक ऐसा दिन भी आएगा, जब टीम इंडिया की जर्सी में भज्जी 100 टेस्ट और युवी 300 वन-डे मैच खेलेगा। उन्होंने भगवान को इस मौके के लिए धन्यवाद दिया। टर्बनेटर के नाम से मशहूर इस ऑफ़ स्पिनर ने कहा "युवी, तू चैम्पियन है। वास्तविक जीवन में भी जीत हासिल की है, मैदान में भी जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि वे कामना करते हैं कि भारतीय टीम जीते और युवराज सिंह को मैन ऑफ़ द मैच मिले।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications