क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 17 जून, 2017

ICC CT 2017, फाइनल: भारत बनाम पाकिस्तान, मैच प्रीव्यू आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में आज खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। दोनों ही टीमें लंदन के खूबसूरत ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खिताबी जंग के लिए एक दूसरे के आमने सामने होंगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान पहली बार फाइनल में पहुंची है, वहीँ टीम इंडिया ने चौथी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। गौतम गंभीर के ऊपर खराब व्यवहार के कारण लगा 4 मैचों का प्रतिबन्ध भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर के ऊपर खराब व्यवहार के कारण 4 प्रथम श्रेणी मैचों का प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। दिल्ली टीम के कोच केपी भास्कर से गंभीर की काफी जबरदस्त बहस हुई थी और इसी का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा है। डीडीसीए द्वारा गठित मदन लाल, राजेन्द्र राठौर, जस्टिस विक्रमजीत सिंह और वकील सोनी सेन की 4 सदस्यीय जांच समिति ने गंभीर के व्यवहार को गलत बताते हुए उन्हें दोषी ठहराया। ICC Champions Trophy 2017: हरभजन सिंह के अनुसार भारत के सामने पाकिस्तान बेहद कमज़ोर हरभजन ने लिखा," फाइनल से पहले भारत के सभी खिलाड़ी बढ़िया फॉर्म में हैं। विराट कोहली की इस टीम में कई मैच विजेता हैं, जिससे टीम का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ भारी है। इसके अलावा अनुभव और प्रतिभा के अनुसार भी भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी आगे है।" इसके अलावा हरभजन ने ये भी लिखा कि अगर पाकिस्तान को अगर कोई प्रभाव छोड़ना है, तो उन्हें उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन करना होगा। ज़िम्बाब्वे के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम घोषित, गॉल में 17 साल बाद एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय की वापसी जून-जुलाई में होने वाले ज़िम्बाब्वे के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। ज़िम्बाब्वे की टीम इस दौरे में 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने के आलावा एक टेस्ट मैच भी खेलेगी। एकदिवसीय सीरीज की सबसे ख़ास बात ये होगी कि गॉल में 17 साल बाद सीमित ओवर क्रिकेट की वापसी हो रही है और पहले दो मैच वहीं खेले जाएंगे। इसके अलावा 2001-02 के बाद पहली बार ज़िम्बाब्वे की टीम श्रीलंका के दौरे पर एकदिवसीय सीरीज और टेस्ट खेलने आ रही है। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर 19 टीम की हुई घोषणा, हिमांशु राणा चार दिवसीय और पृथ्वी शॉ एकदिवसीय टीम के कप्तान भारतीय अंडर 19 टीम जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है और इस दौरे में टीम 2 चार दिवसीय टेस्ट और 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई ने आज इंग्लैंड जाने वाली अंडर 19 टीम की घोषणा की। चार दिवसीय टेस्ट मैचों के लिए हिमांशु राणा और एकदिवसीय मैचों के लिए पृथ्वी शॉ को कप्तान नियुक्त किया गया है। ICC Champions Trophy 2017: सरफ़राज़ अहमद के मामा करेंगे फाइनल में भारत का समर्थन पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद के मामा महबूब हसन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम का समर्थन करते हुए नज़र आएँगे। गौरतलब है कि महबूब हसन भारत में ही रहते हैं और कल होने वाले फाइनल में वो भारत को जीत का प्रबल दावेदार मान रहे हैं। उत्तर प्रदेश के इटावा में रहने वाले सरफ़राज़ के मामा ने कहा है कि मौजूदा भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने काफी मजबूत है और फाइनल में भारत ही ट्रॉफी पर कब्ज़ा करेगा। उन्होंने ये भी कहा कि वो हमेशा भारत का ही समर्थन करते हैं। ICC CT 2017: भारत-पाक फाइनल बारिश में धुला तो फिर क्या होगा परिणाम? भारत और पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए एक रिज़र्व-डे रखा गया है। तो फैंस को उम्मीद होगी कि भले ही दो दिन लगे, लेकिन मैच का परिणाम निकले। अगर ऐसा हुआ कि रिज़र्व-डे के दिन भी जरुरी ओवर पूरे न हुए हो, जिससे परिणाम निकले तो फिर भारत और पाकिस्तान ट्रॉफी साझा करेंगे। मैच टाई होने की स्थिति में दोनों टीमें सुपर ओवर खेलेंगी और अगर ख़राब मौसम के चलते ऐसा संभव नहीं हुआ तो फिर दोनों टीमें ट्रॉफी साझा करेंगी। ICC CT 2017: भारत के खिलाफ फाइनल के लिए मोहम्मद आमिर लगभग फिट भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल से पहले पाकिस्तान के लिए बड़ी खुशखबरी है कि उनके प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का फिट होना लगभग तय है और वो गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते दिख सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर ने शुक्रवार को द ओवल में पूरे ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया और टीम प्रबंधन को फाइनल में उनके खेलने का विश्वास है। अगर मुझे दो लाइनों का बायोडाटा भेजना होता, तब मेरा नाम ही काफी था: वीरेंदर सहवाग "मुझे मीडिया के हवाले से एक खबर मिली कि मैंने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के आवेदन के लिए बीसीसीआई को दो लाइनों का बायोडाटा भेजा है। अगर मैं ऐसा करता, तो इसके लिए सिर्फ मेरा नाम ही काफी है।" अपने बारे में उड़ रही इस अफवाह को वीरेंदर सहवाग ने बिलकुल गलत बताया है। ICC Champions Trophy 2017: वैज्ञानिक भविष्यवाणी के अनुसार भारत जीतेगा खिताब 18 जून को खेले जाने वाले फाइनल से पहले वैज्ञानिक भविष्यवाणी की गई है, जिसमें बताया गया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के खिताब को भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को पराजित कर अपने कब्ज़े में कर लेगी और आईसीसी के टूर्नामेंट का यह खिताब विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का पहला खिताब होगा। ज़िम्बाब्वे ने दूसरे एकदिवसीय में स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर एडिनबर्ग में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में ज़िम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराया और दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। पहला मैच हारने के बाद आज मेहमान टीम ने शानदार वापसी करते हुए स्कॉटलैंड को चमत्कार का कोई मौका नहीं दिया। गौरतलब है कि पहले मैच में स्कॉटलैंड ने जीत हासिल कर पहली बार किसी टेस्ट देश को हराया था। स्कॉटलैंड की टीम आज सिर्फ 169 रन ही बना सकी और जिम्बाब्वे ने 37 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ज़िम्बाब्वे के कप्तान ग्रेम क्रीमर ने सिर्फ 29 रन देकर 5 विकेट लिए थे, वहीं सिकंदर रज़ा ने 2 विकेट लेने के बाद 58 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया था। भारत-पाकिस्तान मुकाबले का दर्जा, एशेज से भी बड़ा: अजहर महमूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच और पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच किसी एशेज मुकाबले से कम नहीं हैं, बल्कि इसका रुतबा एशेज से भी ज़्यादा है।