क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 19 जून, 2017

ICC Champions Trophy 2017: आईसीसी के द्वारा टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट की घोषणा हुई टूर्नामेंट खत्म होने के बाद आईसीसी ने टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट की घोषणा की है। पाकिस्तान के विजेता कप्तान सरफ़राज़ अहमद को इस टीम का भी कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ICC Champions Trophy 2017: फाइनल के बाद भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हंसी मज़ाक आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कप्तान कोहली और युवराज पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मालिक और गेंदबाजी कोच अजहर महमूद के बात हंसी मजाक कर रहे हैं। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली के अलावा शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह मिली है। ICC Champions Trophy 2017: फाइनल हारने के बावजूद विराट कोहली ने की अपने टीम की तारीफ मैच के बाद कोहली ने माना कि उनकी टीम का प्रदर्शन निराशजनक रहा है। खेल के तीनों विभागों में भारत का प्रदर्शन कमजोर रहा, इसी वजह से हार मिली , कोहली ने ईमानदारी दिखाते हुए हार स्वीकार की और पाकिस्तान टीम को बधाई दी, इसके अलावा उन्होंने फाइनल तक पहुंचने पर अपने टीम की भी सराहना की। कोहली ने कहा,"मुझे अपनी टीम पर गर्व है, मुझे पता है कि हमारी टीम से उम्मीदें रहती हैं। हम अच्छा खेले और फाइनल तक पहुंचे पर फाइनल में पाकिस्तान ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमें पटखनी दी।" ICC CT 2017: विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन का बचाव किया "प्रत्येक स्पिनर के लिए समतल पिच पर चुनौती होती है। कलाई के स्पिनरों को भी रन पड़ जाते हैं, जैसा हार्दिक ने शादाब खान पर किया। जब बल्लेबाज मारने लगता है, तो यह मुश्किल हो जाता है। स्थिति आपके नियंत्रण में नहीं हो, तो आपको जाना ही पड़ता है।" ICC CT 2017 : पाकिस्तान की फाइनल में जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं ICC एकदिवसीय टीम रैंकिंग: भारत को हुआ नुकसान, पाकिस्तान ने श्रीलंका और बांग्लादेश को पीछे छोड़ा फाइनल में आठवें नंबर की टीम से हारने के कारण भारत को दो अंकों का नुकसान हुआ और अब वो 116 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।पाकिस्तान की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में सभी को चौंकाते हुए खिताब पर कब्ज़ा किया और इसी वजह से उन्हें रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान आठवें स्थान पर थी, लेकिन अब वो 95 अंकों के साथ श्रीलंका और बांग्लादेश को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर पहुँच गए हैं। ICC एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग: विराट कोहली पहले स्थान पर कायम, रोहित शर्मा टॉप 10 में पहुंचे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बाद एकदिवसीय बल्लेबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी गई है। फाइनल में फ्लॉप होने के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर बरक़रार हैं और उन्हें सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई शानदार पारी का फायदा मिला है। टॉप 10 बल्लेबाजों में कोहली के अलावा भारत से शिखर धवन और रोहित शर्मा मौजूद हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले रोहित ने टॉप 10 में वापसी की है। ICC एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग: भुवनेश्वर कुमार टॉप 20 में शामिल, हसन अली को हुआ जबरदस्त फायदा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एकदिवसीय गेंदबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड अभी भी पहले स्थान पर मौजूद हैं, लेकिन सबसे जबरदस्त फायदा प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे पाकिस्तान के हसन अली को हुआ, जो अब टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने टॉप 20 में जगह बनाई है। भारत के खिलाफ पहले 2 एकदिवसीय के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित जेसन होल्डर (कप्तान), देवेन्द्र बिशू, जोनाथन कार्टर, रोस्टन चेज, मिगुएल कमिंस, शाई होप (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, एविन लुईस, जेसन मोहम्मद, एश्ले नर्स, किरोन पोलार्ड, रॉवमन पॉवेल और केसरिक विलियम्स। मीरवाइज उमर फारूक ने पाकिस्तान का फिर किया समर्थन, गौतम गंभीर ने साधा निशाना पाकिस्तान की जीत के बाद कश्मीरी अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने ट्वीट करके पाक टीम को मुबारकबाद दी है, जिसके बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने उनके ट्वीट का जवाब दिया है। ICC CT 17: पाकिस्तानी फैंस की शर्मनाक हरकत आई सामने, मोहम्मद शमी हुए नाराज़ ICC CT 2017 : विराट कोहली को पत्रकार के सवाल ने असमंजस में डाला

"हमने विश्व की मजबूत टीमों को हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया है। मैं इसके लिए टीम प्रबंधक और चयन समिति को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने ऐसे खिलाड़ियों को टीम में चयनित किया। युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी वाकई में लाजवाब रहा।"
"यह हार भारतीय टीम को और मनोबल प्रदान करेगा क्योंकि दुनिया यहीं समाप्त नहीं होती और टीम फिर से अच्छा प्रदर्शन करेगी।"
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications