चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से दो दिन पहले कोहली ने कुंबले को कहे थे अपशब्द : रिपोर्ट्स भारतीय टीम के हेड कोच पद से मंगलवार को इस्तीफा देने वाले अनिल कुंबले के कप्तान विराट कोहली के साथ चल रहा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब एक और खुलासा है, जिसमें पता लगा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से दो दिन पहले कुंबले को अपशब्द कहे थे। इंग्लैंड ने पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया साउथैम्पटन में खेले गए पहले टी20 में मेजबान इंग्लैंड ने एकतरफा मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए एबी डीविलियर्स और फरहान बेहरदिन के अर्धशतकों के बावजूद सिर्फ 142/3 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में ही सिर्फ 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच जॉनी बैर्स्टो ने 35 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा एलेक्स हेल्स ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली और बैर्स्टो के साथ 98 रनों की साझेदारी निभाई। कुंबले का इस्तीफा भारतीय क्रिकेट के लिए एक दुखद दिन: गावस्कर गावस्कर ने कहा, 'आप किसे चाहते हैं? जो आपको अभ्यास न करने को बोले या वो जो आपको घुमने-फिरने से न रोके, आपको बोले कि छुट्टी मनाओ और शॉपिंग करो। अगर कोई तानाशाह है और आपको कुंबले की तरह अच्छे परिणाम दे रहा है तो गलत क्या है?' श्रीलंका दौरे से पहले भारतीय टीम के नए कोच की नियुक्ति हो जाएगी : राजीव शुक्ला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने भरोसा दिलाया है कि भारत के अगले महीने होने वाले श्रीलंका दौरे से पहले नए कोच की नियुक्ति हो जाएगी। शुक्ला ने साथ ही कहा कि बोर्ड ने अनिल कुंबले और विराट कोहली का विवाद सुलझाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। भारत vs वेस्टइंडीज: एकदिवसीय क्रिकेट के सभी आंकड़ों पर एक नज़र मुझे किसी को गलत साबित करने की जरूरत नहीं है: एबी डीविलियर्स डीविलियर्स ने कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वाले कुछ दिन हमारे लिए अच्छे नहीं रहे हैं। हमारी टीम को चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, जो कतई आसान नहीं होता है, लेकिन मैं उस तरह का इंसान हूँ जो हमेशा सकारात्मक चीजों पर ध्यान देते हुए अच्छा करने की कोशिश करता हूँ। इन तीन मैचों से मुझे एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी मिली है जिसे मैं भुनाना चाहूंगा।" विराट कोहली-अनिल कुंबले विवाद पर ओलंपिक विजेता अभिनव बिंद्रा ने रखा अपना पक्ष 5 बार के ओलम्पियन और स्टार शूटर अभिनव बिंद्रा में बिना नाम लिए कप्तान कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच चल रहे विवाद पर अपना पक्ष रखा है। बिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा "मेरे सबसे बड़े शिक्षक मेरे कोच उवे थे। मैं उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करता था, फिर भी 20 सालों तक उनके साथ रहा। वो हमेशा मुझे ऐसी बातें बोलते थे जो मैं सुनना नहीं चाहता था"। आईसीसी ले सकती है चैंपियंस ट्रॉफी को हटाने का फैसला, 2021 में होने वाला है अगला टूर्नामेंट आईसीसी एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी को अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर से हटाने का फैसला ले सकती है। 2013 में जब इंग्लैंड में भारत ने खिताब जीता था, तब ऐसा माना जा रहा था कि ये आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी है। हालांकि इस साल एक बार फिर इंग्लैंड में ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया और पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताबा पर कब्ज़ा किया। अब आईसीसी के सीईओ, डेव रिचर्डसन ने कहा है कि भारत में 2021 में होने वाले चैंपियन ट्रॉफी को हटाकर चार साल में दो वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट करवाने का फैसला लिया जा सकता है। अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा देने के बाद बयान जारी किया सूत्रों के हवाले से अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच अनबन की ख़बरें पहले से ही प्रकाश में आती रही हैं, जहां अब अनिल कुंबले ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने लिखा, "मुझे बीसीसीआई ने मंगलवार को पहली बार सूचित किया कि कप्तान मेरे व्यवहार और मेरे कोच बने रहने से खुश नहीं हैं, तब से मैं काफी हैरान हूं। मैंने एक कोच और कप्तान की हमेशा इज्ज़त की है। इसलिए मैंने यह कदम उठाया है।" अनिल कुंबले के कोच पद से इस्तीफ़ा देने के बाद ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया के खिलाड़ी अनिल कुंबले के रोबदार व्यवहार से परेशान थे भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से हाल ही में इस्तीफ़ा देने वाले अनिल कुंबले और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा है, वहीँ सूत्रों के हवाले से पहले यह भी खबर थी कि टीम के कुछ खिलाड़ी अनिल कुंबले से नाखुश हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अनिल कुंबले के रोबदार व्यवहार को लेकर कप्तान विराट कोहली से शिकायत भी की थी। अजहर अली ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और युवराज सिंह का शुक्रिया अदा किया पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ अजहर अली ने टीम इंडिया के तीन दिग्गजों को तहे दिल से धन्यवाद दिया है। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी और ऑलराउंडर युवराज सिंह का शुक्रिया अदा किया। इन तीनों ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले के दौरान अजहर अली के बेटों के साथ तस्वीर खिंचाई थी, जिसको पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने ट्विटर के ज़रिए साझा किया है। सानिया मिर्ज़ा ने भारत और पाकिस्तान का बराबर समर्थन किया भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने अपने पति और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मालिक तथा भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने माना है कि वह अपने पति के साथ-साथ भारत का भी समर्थन करती हैं। इसके अलावा उन्होंने दोनों ही देशों का बराबर समर्थन किया है।