भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने में कोई समस्या नहीं : रोहित शर्मा 2017 आईपीएल की चैंपियन मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें ओपनिंग करने में कोई परेशानी नहीं है। हाल ही में संपन्न आईपीएल के दौरान पूरे टूर्नामेंट में रोहित ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी की थी। इसके बावजूद वो 1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करने के लिए तैयार है। रोहित का मानना है कि विश्व के खिलाड़ी बदलते प्रारूप में खुद को ढालकर प्रदर्शन करने की कोशिश करते है। रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के टी20 कप्तान बनने की बातों पर दिया जवाब मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड तीसरी बार आईपीएल का खिताब दिलाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा की लोकप्रियता में और अधिक वृद्धि हुई है। निरंतरता से चलते रहने और हार नहीं मानने के व्यवहार से आगे बढ़ने वाली टीम को 30 वर्षीय रोहित शर्मा ने इस शानदार जीत का पूरा श्रेय दिया है। इंडियंस ने शुरुआत में तैयारियों के समय से ही कड़ी मेहनत की थी। आईपीएल के रोमांचक फाइनल की समाप्ति के बाद रोहित ने कहा "तीनों खिताब विशेष हैं। तीनों मतलब 2013, 2015 और 2017 से है। मुझे लगता है कि यह आपकी तैयारी को दर्शाता है, आपको उचित टीम सामंजस्य बैठाकर मैदान पर उतरना होता है। टूर्नामेंट जीतने में यह सबसे मुश्किल हिस्सा होता है। व्यक्तिगत प्रदर्शन से आप कुछ मैच जीत सकते हैं लेकिन चैंपियनशिप जीतने के लिए संगठित टीम की जरूरत होती है।" टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में जहीर खान श्रेष्ठ विकल्प : हरभजन सिंह भारतीय ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी विभाग में कोच के लिए पूर्व भारतीय दिग्गज जहीर खान को सबसे श्रेष्ठ विकल्प माना है। टर्बनेटर के नाम से मशहूर भज्जी ने इस सम्बन्ध में एक ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी। गौरतलब है कि जहीर खान ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान की भूमिका निभाते हुए गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। हरभजन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा "मेरे ख्याल से भारतीय तेज गेंदबाजी कोच के लिए जहीर खान श्रेष्ठ विकल्प होंगे।" हरभजन सिंह की बात तब और अधिक सोचने पर मजबूर कर देती है, जब हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल में उनकी स्विंग गेंदबाजी का नायाब नमूना देखने को मिला। हालांकि जहीर की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स प्लेऑफ़ तक का सफर तय नहीं कर पाई लेकिन जहीर की गेंदबाजी ने सबको अपनी तरफ आकर्षित कर लिया। कोहली और कुंबले ने बीसीसीआई के सामने खिलाड़ियों के वेतन में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने रविवार को हैदराबाद में बीसीसीआई के ऑफिस पदाधिकारियों से मुलाक़ात की। बैठक में उन्होंने केन्द्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और कोच सहित तमाम लोगों की सैलरी में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा। प्रबंधन समिति ने विराट कोहली का नजरिया जानने के लिए उनके साथ अलग से बातचीत की, कोहली ने भी कुंबले की बातों को अपना समर्थन दिया। प्रबंधन समिति (COA) ने कुंबले और कोहली से बातचीत की और दोनों ने यह कहा कि टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन को सबसे अधिक तवज्जो मिलनी चाहिए। कुंबले ने वेतन संरचना में बदलाव के लिए एक प्रेजेंटेशन दिया, इसे बोर्ड के पदाधिकारी जांचेंगे और इसके बाद प्रबंधन समिति के साथ बातचीत होगी। Champions Trophy 2017: मैनचेस्टर बम धमाकों के बाद बीसीसीआई ने बुलाई आपात बैठक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार की सुबह एक आपात बैठक की घोषणा की। यह बैठक इंग्लैंड के मैनचेस्टर में सोमवार को हुए बम धमाकों को लेकर होनी है। इन बम धमाकों के बाद टीम इंडिया की सुरक्षा को मध्येनजर रखते हुए बोर्ड ने यह कदम उठाया है। भारतीय टीम को अपने खिताब की रक्षा करने के लिए जल्द ही इंग्लैंड के लिए उड़ान भरनी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : उमर अकमल की जगह हैरिस सोहैल पाकिस्तान टीम में शामिल इंग्लैंड एंड वेल्स में 1 जून से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम ने उमर अकमल की जगह हैरिस सोहैल को शामिल किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बयान के मुताबिक, इंज़माम उल हक की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने उमर अकमल का विकल्प खोजने के लिए उमर अमीन, हैरिस सोहैल और आसिफ जाकिर को फिटनेस टेस्ट के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बुलाया था। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने प्री-कैंप आयोजित कराया था, जिसमें उमर अकमल फिटनेस टेस्ट में पास नहीं हो सके थे। कुमार संगकारा ने काउंटी क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर और दिग्गज बल्लेबाज़ कुमार संगकारा ने काउंटी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 2017 उनका आखिरी काउंटी सत्र होगा, जिसके बाद वह इंग्लैंड के इस घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे। बता दें कि कुमार संगकारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। 39 वर्षीय श्रीलंकाई क्रिकेटर काउंटी की सरे टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जिसकी तरफ से उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला है। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सरे को काफी मैचों में जीत भी दिलाई है। हाल ही में उन्होंने अपने काउंटी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुआ कहा, "मैं लगभग 40 साल का हूँ चुका हूँ, इसलिए अब काउंटी से भी संन्यास लेने का वक़्त आ चुका है। लॉर्ड्स के मैदान पर मैं आखिरी बार खेल रहा हूँ। एक खिलाड़ी का फ़र्ज़ समय आने पर संन्यास लेना होता है।" मैंने कभी रिकॉर्ड्स के लिए नहीं बल्कि खेल के प्रति प्यार के लिए खेला : झूलन गोस्वामी झूलन के नाम पर अब वन-डे में 185 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने चार देशों के टूर्नामेंट के 21 मई को संपन्न फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 रन देकर तीन विकेट लिये थे। मध्यम गति की गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका से यहां पहुंचने के बाद पत्रकारों से कहा, 'टीम खेल में व्यक्तिगत रिकॉर्ड ज्यादा मायने नहीं रखते। मैं कभी रिकॉर्ड के लिए नहीं खेली। मैं इस खेल को चाहती हूं और इसलिए खेलती हूं। जब आप खेल रहे होते हैं तो उपलब्धियां भी हासिल करते हैं।' आईपीएल का हिस्सा बनने के बाद मेरे खेल में काफी सुधार हुआ है : बेन स्टोक्स इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के कप्तान स्टीव स्मिथ की तारीफों के पुल बांधे हैं। उन्होंने कहा कि स्मिथ ने उन्हें एक खिलाड़ी के रूप में सुधरने में अहम भूमिका निभाई और उनकी बल्लेबाजी में भी बदलाव कराया है। स्टोक्स ने कहा कि उनका आईपीएल का सफल सीजन होने का कारण स्मिथ की मददगार टिप्स रही। स्टोक्स ने 2017 आईपीएल में 12 मैचों में 12 विकेट लिए और 316 रन बनाए। इस प्रदर्शन के कारण उन्होंने आईपीएल का मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर अवॉर्ड जीता। स्टोक्स का ध्यान अब चैंपियंस ट्रॉफी पर टिका है और इस बारे में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे खेल में काफी सुधार हुआ है। मुझे विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और विशेषज्ञ कोच के साथ काम करने का मौका मिला। पुणे के गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस के साथ काम करने के बाद मेरी गेंदबाजी अलग स्तर की हो चुकी है। इन शैली पर छह सप्ताह तक काम करने का मौका मिला, जो बहुत अच्छी बात रही।' चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हमारी टीम काफी संतुलित है: हाशिम अमला बकौल, हाशिम अमला "चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेलकर हमें काफी फायदा होगा, यह सिर्फ हमारी टीम के लिए ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड के लिए भी लाभदायक है।" इसके बाद उन्होंने कहा "इंग्लैंड एक शानदार टीम है, इसलिए हमें उनके खिलाफ सीरीज खेलकर फायदा मिलेगा, जिससे हम आगामी टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत कर सकते हैं।" अमला ने कहा "इंग्लैंड की टीम में एक से बेहतरीन एक खिलाड़ी शामिल हैं, उनकी बल्लेबाजी में अच्छी गहराई है और गेंदबाजी आक्रमण भी उच्च कोटि का है।" स्टीफन फ्लेमिंग ने मुंबई इंडियंस को जीत की मुबारकबाद दी राइजिंग पुणे सुपरजायंट के मुख्य कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने मुंबई इंडियंस को जीत की मुबारकबाद दी है। इसके अलावा उन्होंने आरपीएस टीम का हिस्सा होने को लेकर भी गर्व महसूस किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिये दी है। स्टीफन फ्लेमिंग ने ट्वीट कर लिखा "इस साल आरपीएस का हिस्सा होने पर मुझे गर्व है, आगे भी इस टीम से जुड़ने की कोशिश जारी रहेगी, दोनों ही टीमों के बीच फाइनल मुकाबला बेहद शानदार रहा, मुंबई इंडियंस को जीत की मुबारकबाद।" भारतीय टीम में चयन की चिंता नहीं : पार्थिव पटेल बकौल पटेल "मैं चयन के लिए चिंता नहीं करता। मेरी उम्र भी काफी है और मैं कई वर्षों से चयन के आस-पास ही रहा हूं। मैं चयन के लिए क्रिकेट नहीं खेलता, मैं अपने खेल का लुत्फ़ उठा रहा हूं। हमने रणजी ट्रॉफी जीती, उसके बाद मैंने टेस्ट टीम में वापसी की।" इसमें कोई शक नहीं है कि कार्तिक इस जगह के हक़दार हैं। उन्होंने भी रणजी सत्र में गजब का खेल दिखाया है और 54 से ऊपर की औसत से रन बनाए हैं। इन सब चीजों को समझते हुए पार्थिव पटेल ने क्या सही नहीं है को नहीं लेते हुए सभी सकारात्मक पहलुओं के बारे में सोचा है।