क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 24 जून, 2017

Women World Cup 2017: भारत ने इंग्लैंड को 35 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की आईसीसी महिला विश्वकप 2017 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 35 रनों से हराकर टूर्नामेंट का शानदार तरीके से आगाज किया। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट पर 281 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 47.3 ओवर में 246 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय पारी में 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाली ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधना को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बारिश के कारण रद्द क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला गया पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवरों में 199/3 का स्कोर बनाया था और उसके बाद बारिश के कारण मैच फिर से शुरू नहीं हो सका। हालांकि एक समय बारिश रुकने के बाद वेस्टइंडीज को जीत के लिए 26 ओवरों में 194 रन बनाने का लक्ष्य मिला था, लेकिन फिर से बारिश आने के कारण मेजबान टीम को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने जेसन रॉय दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 3 रनों से हराया और अब तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इंग्लैंड का पलड़ा इस मैच में एक समय काफी भारी था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में वापसी कर ली और मैच पर कब्ज़ा किया। हालांकि इस मैच को टॉन्टन में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के अलावा एक और अनोखी चीज़ के लिए याद रखा जाएगा। जेसन रॉय ने इस मैच में 67 रनों की बढ़िया पारी खेली और उनके आउट होने के बाद ही मैच पर दक्षिण अफ्रीका ने पकड़ बनाई। जेसन रॉय इस मैच में ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट हुए और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ऐसे आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। हालांकि जब भी क्रिकेट में कोई बल्लेबाज अलग तरह से आउट होता है, तो कुछ न कुछ विवाद जरुर होता है और जेसन रॉय भी आउट होने के बाद नाखुश दिखे। इंग्लैंड की पारी में 16वें ओवर की पहली गेंद पर लियम लिविंगस्टोन ने बैकवॉर्ड पॉइंट की तरफ खेला और जेसन रॉय दूसरे छोर से रन लेने के लिए दौरे। हालांकि लिविंगस्टोन ने उन्हें वापस भेजा और जब जेसन रॉय वापस लौटे तो एंडाइल फेलुक्वेयो का थ्रो सीधे उनकी तरफ आया और स्टंप्स पर जाने के बजाय गेंद उनके पैर पर जा लगी। आईसीसी ने निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) पर टीमों को दी राहत अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति ने शुक्रवार को क्रिकेट कमेटी द्वारा बताए गए नए नियमों को मान्यता देने की घोषणा कर दी है। मौजूदा लॉ में कुछ नई चीजें डालकर नियमों के स्वरूप में बदलाव करते हुए क्रिकेट को और अधिक करीब से जानने के लिए यह एक अहम कदम है। नए नियम 1 अक्टूबर से मैदान पर दिखेंगे। विश्व एकादश को पाकिस्तान भेजने का आईसीसी ने किया समर्थन, हो सकती है सीरीज इस वर्ष के अंत में विश्व एकादश के खिलाफ एक टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान को मेजबानी करने का मौका मिल सकता है। आईसीसी के बोर्ड ने शनिवार को लन्दन में हुई वार्षिक कांफ्रेंस में इसका समर्थन किया है। इस प्रकार के प्रस्ताव का समर्थन करने का उद्देश्य पाकिस्तान में क्रिकेट को पुनर्स्थापित करना है। वहां 2009 के बाद से कोई भी बड़ी टीम के साथ पाक का अन्तर्राष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है। बैठकों के दौर में अंतिम दिन आईसीसी ने एक प्रेस रिलीज में मैचों के आयोजन की योजना पर कहा कि पाकिस्तान एकादश के खिलाफ खेलने के लिए कार्य प्रगति पर है। आईसीसी बोर्ड के शब्दों में "प्रस्ताव के समर्थन के लिए सहमति है। आगे की जानकारी बाद में घोषित की जाएगी।" जैसा व्यवहार मेरे साथ हुआ है उससे आहत हुआ हूं : डैरेन ब्रावो वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डैरेन ब्रावो ने क्रिकेट वेस्टइंडीज को चुनौती देते हुए कहा कि बोर्ड यह साबित करके बताएं कि उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष डेव कैमरन के खिलाफ कोई विवादस्पद ट्वीट किया है। ब्रावो पर इन आरोपों के बाद पिछले वर्ष जिम्बाब्वे दौरे के समय प्रतिबन्ध लगा दिया गया था। नम्बर में सीरीज शुरु होने से पहले उन्हें वापस स्वदेश भेज दिया गया था। ज़िम्बाब्वे ने नीदरलैंड्स को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से हराया यूरोप के दौरे पर गई ज़िम्बाब्वे की टीम ने नीदरलैंड्स को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से हरा दिया। नीदरलैंड्स के पास एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेलने का दर्ज़ा नहीं प्राप्त है, इसी वजह से इन मैचों को अंतर्राष्ट्रीय का दर्ज़ा नहीं मिला। पहले दो मैच जीतने वाली ज़िम्बाब्वे को तीसरे मैच में मेजबान टीम के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। सीरीज का पहला और दूसरा मैच अम्सतलवीनऔर तीसरा मैच द हेग में खेला गया। दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हराया टॉन्टन में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान इंग्लैंड को एक रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 171/6 ही बना सकी। क्रिस मॉरिस को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। एबी डीविलियर्स ने भी 46 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। ये मैच एक और ख़ास रिकॉर्ड के लिए भी याद रखा जाएगा। इंग्लैंड के जेसन रॉय टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। साथ ही टॉन्टन में लगभग 18 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई, यहाँ आखिरी मैच 1999 विश्व कप में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications