दूसरे एकदिवसीय में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ़ स्पैन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर बारिश से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया ने इंडीज को 105 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त प्राप्त कर ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 43 ओवरों में 5 विकेट पर 310 रन बनाए, अजिंक्य रहाणे ने शानदार 103 रनों की पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 6 विकेट पर 205 रन ही बना सकी। रहाणे को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वन-डे में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड तोड़ा अजिंक्य रहाणे में मैच विजयी शतक की मदद से भारत ने दूसरे वन-डे में वेस्टइंडीज को 105 रन से हराकर पांच मैचों की वन-डे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरे वन-डे में भी बारिश ने बाधा डाली थी, जिसकी वजह से प्रत्येक पारी 43 ओवर की खेली गई। भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण मिला, जिसे उसने दोनों हाथों से स्वीकार किया। भारत ने 300 से अधिक रन बनाए, जिसकी मदद से टीम ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। अजिंक्य रहाणे का छोटे प्रारूप में अलग तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं : विराट कोहली वेस्टइंडीज पर रविवार को दूसरे वन-डे में 105 रन की विशाल जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मैच में शतक लगाने वाले अजिंक्य रहाणे को छोटे प्रारूप में अलग तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। 28 वर्षीय विराट ने कहा, 'अगर वो इसी प्रकार का प्रदर्शन करते रहे तो मध्यक्रम को मजबूती दे सकते हैं जैसा पहले से वो करते आए हैं। रहाणे ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको अतिरिक्त गेंदबाज को शामिल करने की इजाजत दिलाते हैं। 2019 विश्व कप बड़ा टूर्नामेंट होगा और ऐसे में रहाणे का ये रूप हमारे लिए कारगर साबित होगा। एबी डीविलियर्स अगस्त में अपने भविष्य पर लेंगे फैसला एबी डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे को छोड़ते हुए कहा कि वो अपने क्रिकेट भविष्य का फैसला अगस्त में लेंगे। अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक 33 वर्षीय डीविलियर्स कार्डिफ में रविवार को इंग्लैंड के हाथों 19 रन से शिकस्त झेलकर घर लौटे। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में 2-1 से हराया। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीका 1-2 से हारा था जबकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के पहले ही दौर से वो बाहर हो गया था। मगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज आकर्षण का केंद्र थी। युवराज सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वन-डे में पहनी गलत जर्सी भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का पिछले कुछ समय से बल्ला खामोश रहा है। 35 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछली सात पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक जमाया है जबकि ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए तैयार बैठे हैं। अब देखना होगा कि टीम प्रबंधन कितने लंबे समय तक युवराज पर मध्यक्रम की बागडोर सौंपे रखता है। हालांकि, रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ युवराज सिंह ने कुछ ऐसा अनोखा कारनामा किया, जिसने क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। जहां भारतीय टीम के अन्य सदस्य बल्लेबाजी करते समय अपनी आम जर्सी पहनकर खेलने उतरे, वहीं युवराज सिंह चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी ही पहनकर बल्लेबाजी करने आ गए। विराट कोहली ने दिए संकेत, तीसरे वन-डे में ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ में होने वाले तीसरे वन-डे के लिए अपनी टीम में बदलाव करने के संकेत दिए हैं। पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वन-डे में ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। कोहली ने दूसरे वन-डे के बाद एक इंटरव्यू में कहा, 'हम फैसला करेंगे कि तीसरे वन-डे में क्या बदलाव कर सकते हैं। हम एंटीगुआ जाएंगे और फिर संभावनाओं पर गौर करेंगे कि कुछ नए चेहरों को मौका देना चाहिए या नहीं।' भारतीय टीम का कोच वही होगा जो क्रिकेट मैच जिताकर देगा : सौरव गांगुली भारतीय टीम के हेड कोच का पद खाली है और अनिल कुंबले के एक वर्ष बाद इस्तीफा देकर बाहर जाने के विवाद के बाद से गेंद अब क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के पाले में हैं, जिन्हें नए कोच का चयन करना है। भले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और सीएसी ने कुंबले से वेस्टइंडीज दौरे पर जाने के लिए पूछा था, लेकिन पूर्व लेग स्पिनर ने इस्तीफा देना सही समझा और कप्तान विराट कोहली के साथ अस्थिर रिश्ते को उजागर भी किया। भारतीय क्रिकेटरों ने फैन्स को दी ईद की मुबारकबाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर पूर्व कोच अनिल कुंबले और कई अन्य खिलाड़ियों ने ईद-उल-फ़ितर के लिए अपने फैन्स को मुबारकबाद दी। यह त्योंहार रमजान के महीने में आता है, जो इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने में आता है, इसमें पूरे महीने मिस्लिम समुदाय के लोग व्रत रखते हैं। इसे रोजा कहते हैं और सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच कुछ नहीं खाया जाता। ईद के दिन इस महीने का आखिरी रोजा होता है। अनुराग ठाकुर के अनुसार विराट कोहली को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर का मानना है कि विराट कोहली को बेवजह अनिल कुंबले के इस्तीफे वाले मुद्दे पर घसीटा जा रहा है। उनका मानना यह है कि अब कोहली- कुंबले वाले मुद्दे पर बातें बंद हो जानी चाहिए क्योंकि जब कुंबले कोच बने थे तो किसी को कोई आपत्ति नहीं हुई थी। अनुराग ठाकुर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा "विराट को बिना वजह निशाना बनाया जा रहा है। कोहली टीम का भविष्य हैं और वो आने वाले 10 सालों में टीम को नये मुक़ाम तक ले जा सकते है। यह पहला मौका नहीं है जब भारतीय क्रिकेटर को निशाना नहीं बनाया जा रहा है, पूर्व कप्तान भी इससे गुजर चुके हैं।" इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित, नए खिलाड़ियों को मौका ग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की 16 सदस्यीय टीम घोषित हो गई है। इस सीरीज में 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। ओपनर बल्लेबाज स्टीफन कुक इस टीम का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह हेनो कुहन को शामिल किया गया है। वे दक्षिण अफ्रीका के लिए नए खिलाड़ी हैं, जो विकेट के पीछे दस्तानों से कमाल करने के अलावा बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं। कूक इस वर्ष न्यूजीलैंड दौरे पर फ्लॉप रहे थे। इस 34 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले वर्ष अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में शानदार शतक जमाया था लेकिन उसके बाद उनका बल्लेबाजी ग्राफ लगातार गिरता रहा। कीवी दौरे पर 4 पारियों में उन्होंने महज 17 रन बनाए। मिताली राज बल्लेबाजी के लिए आने से पहले पढ़ती हैं किताबें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज बल्लेबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं। विश्वकप के पहले मैच में अर्धशतक बनाते ही मिताली लगातार 7 एकदिवसीय मैचों में अर्धशतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गयी हैं। न सब के बाबजूद मिताली अन्य वजहों से खबर में हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान अपनी बल्लेबाजी आने से पहले मिताली किताब पढ़ती नजर आयीं। जिस पर मिलाती ने बताया कि मैदान में और कुछ लाने की इज़ाजत नहीं थी। इसलिए मैंने फील्डिंग कोच से किताब मांगी। उन्होंने मुझे रूमी की 'life's essentials' दिया जिसे मैं पढ़ रही थी।