क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 26 मई, 2017

2017 में होने वाले भारतीय टीम के पूरे कार्यक्रम की जानकारी सचिन ए बिलियन ड्रीम्स: क्रिकेट खेलना अगर सचिन के लिए मंदिर जाना है तो फ़ैन्स के लिए तेंदुलकर हैं एक अहसास सचिन ए बिलियन ड्रीम्स, आख़िरकार क्रिकेट के भगवान की ज़िंदगी पर बनी बायोपिक आज बड़े पर्दे पर पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज़ हो गई। इसे फ़िल्म कहना दरअसल सही नहीं होगा, क्योंकि न तो इसमें काल्पनिक पात्र हैं, न ही कोई बॉलीवुड का नायक और न ही किसी तरह का कोई मसाला। सचिन पर बनी इस फ़िल्म में ख़ुद शहंशाह-ए-क्रिकेट ने अपने सपने और उनमें संजोय पूरे हिन्दुस्तान के ख़्वाब को बयां किया है और तहे दिल से शुक्रिया अदा भी किया है। ICC एकदिवसीय टीम रैंकिंग: बांग्लादेश ने श्रीलंका को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर कब्ज़ा किया आयरलैंड में हुई त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद आईसीसी ने हालिया एकदिवसीय टीम रैंकिंग जारी कर दी है। न्यूजीलैंड ने इस त्रिकोणीय श्रृंखला पर कब्ज़ा किया, लेकिन आखिरी मैच में उन्हें बांग्लादेश ने हराया था और इसके कारण कीवी टीम को रैंकिंग में फायदे के बदले 1 अंक का नुकसान हो गया। दूसरी तरफ बांग्लादेश 2 अंकों के फायदे से अब छठे स्थान पर पहुँच गई है और उन्होंने श्रीलंका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली का बड़ा बयान चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बड़ी प्रातक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने माना कि मौजूदा समय में टीम इंडिया का मध्य और निचला बल्लेबाजी क्रम पहले से ज्यादा मजबूत है, वहीँ भारतीय कप्तान ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को अब ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। ICC Champions Trophy 2017 वॉर्म-अप: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 2 विकेट से हराया केनिंगटन ओवल में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के एक वॉर्म-अप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के 318 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आरोन फिंच ने 137 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में उनका सबसे बड़ा योगदान था। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने भी 85 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की 95 रनों की पारी बेकार गई। भारतीय टीम में चयन नहीं हो पाने से काफी निराश हूँ: हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह चैंपियंस ट्रॉफी में अपना चयन नहीं हो पाने को लेकर खासे निराश नज़र आ रहे हैं, वहीँ उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर का चयन नहीं हो पाने को लेकर भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि हम दोनों ने आईपीएल 2017 में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बावजूद भी हमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी। ग्लेन मैक्सवेल की चोट ज़्यादा गंभीर नहीं: स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को नेट प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा कि मैक्सवेल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। बता दें कि लॉर्ड्स में प्रैक्टिस सेशन के दौरान पैट कमिंस की एक गेंद उनकी गर्दन पर जा लगी, जिसके तुरंत बाद मैक्सवेल मौके पर ही ज़मीन पर गिर गए, वहीँ कुछ देर बाद ही उन्होंने मैदान भी छोड़ दिया। चैंपियंस ट्रॉफी एक दिलचस्प टूर्नामेंट है: केन विलियमसन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने चैंपियंस ट्रॉफी को एक शानदार टूर्नामेंट बताया है। उन्होंने आईसीसी के 50-50 ओवर के इस टूर्नामेंट को दिलचस्प बताते हुए कहा कि यह एक छोटा टूर्नामेंट है, वहीँ उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में हर एक टीम के खिलाफ खेलने को बड़ी चुनौती बताया है। बड़े खिलाड़ियों को हार का दोष नहीं देना चाहिए: युजवेंद्र चहल आईपीएल 10 में अपनी टीम के बुरे प्रदर्शन को लेकर आरसीबी के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है, जहां उन्होंने अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि टीम के बुरे प्रदर्शन का दोष बड़े खिलाड़ियों को नहीं देना चाहिए। आपको बता दें कि आईपीएल 2017 में आरसीबी ने सिर्फ तीन ही मुकाबलों में जीत हासिल की, जबकि उसको 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में से कोई एक टीम जीत सकती है: माइक हसी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और दो बार के चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता रहे, माइक हसी ने क्रिकेट.कॉम.एयु से इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीम को सबसे फेवरेट बताते हुए कहा है कि फाइनल में हम इन दोनों टीमों में मुकाबला देख सकते हैं। यह टीमें अपने ऑलराउंडर खिलाड़ियों की मौजूदगी से बहुत मजबूत दिखाई दे रही हैं, इसीलिए यह दोनों टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। नजम सेठी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन होंगे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मीडिया रिलीज़ में अपने नए चेयरमैन का एलान किया है, जहां नजम सेठी को शहरयार खान के स्थान पर पीसीबी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यह फैसला पीसीबी की सालाना जनरल मीटिंग के दौरान लिया गया है।