क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 27 जून, 2017

पत्रकार के सवाल पर भड़क गए श्रीनिवासन, ताव में दिया ऐसा करारा जवाब पूर्व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष एन श्रीनिवासन जब बोर्ड की एसजीएम में हिस्सा लेने गए तो एक सवाल पर भड़क गए। श्रीनिवासन से एक पत्रकार ने पूछा कि किस हैसियत से वो एसजीएम में आए हैं तो उल्टा उन्होंने सवाल दाग दिया, 'तुम कहां से आए हो, किस चैनल से हो।' श्रीनिवासन के चेहरे पर स्पष्ट दिख रहा था कि वो इस सवाल से खुश नहीं थे, इसी वजह से उन्हें गुस्सा आ गया। एबी डीविलियर्स टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे : रिपोर्ट्स विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक एबी डीविलियर्स के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) से विचार के बाद डीविलियर्स टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। बता दें कि डीविलियर्स ने पिछले वर्ष भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बनाया था, लेकिन सीएसए ने उन्हें अपना करियर बढ़ाने के लिए राजी कर लिया था। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों पर बेरोजगार होने का खतरा मंडराया ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष 200 से अधिक क्रिकेटरों पर बेरोजगार होने का खतरा मंडराने लगा है। यूनियन के बॉस ग्रेग डायर ने कहा कि शुक्रवार को तय समयसीमा (डेडलाइन) पर खिलाड़ियों का वेतन विवाद सुलझना मुश्किल नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रिकेटरों को तगड़ा झटका सहना पड़ सकता है अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) के बीच नया एमओयू नई हुआ तो, बता दें कि मौजूदा समझौता 30 जून को समाप्त हो रहा है। VIVO अगले पांच वर्षों तक होगा IPL का स्पोंसर चाइना की स्मार्टफोन कंपनी VIVO ने अपने प्रतिद्वंदी ओप्पो को पछाड़ते हुए अगले 5 सालों तक आईपीएल की स्पोंसरशिप को रिटेन किया।2018 से लेकर 2022 तक के कॉन्ट्रैक्ट में पिछले करार से 554 प्रतिशत का इजाफा हुआ। कैंडिडेट के लिए अपने डॉक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन को सबमिट करने की आखिरी तारीख 21 जून थी और यह प्रक्रिया 31 मई को शुरू हुई थी। स्पोंसरशिप की पीरियड को 2018 से लेकर 2022 तक कर दिया गया। बिड डॉक्यूमेंट 3 लाख पर उपलब्ध था और मीडिया टेंडर 17 जुलाई से शुरु हो गई थी। दक्षिण अफ्रीका के दौरे को छोटा कर सकती है बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक फैसले से दक्षिण अफ्रीका का घरेलू सीजन का खराब हो सकता है। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार भारत का अफ्रीका दौरा दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से ही प्रारम्भ होने वाला था, जहां दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट और 7 एकदिवसीय मुकाबले होने थे लेकिन अब ऐसा होता सम्भव नहीं दिख रहा है। बीसीसीआई एक त्रिकोणीय सीरीज आयोजित कराने का मन बना रही है, जिसमें दो अन्य टीमें न्यूज़ीलैण्ड और बांग्लादेश होगी।अगर ऐसा हुआ, तो टीम अफ्रीका दौरा 26 दिसम्बर को होने वाले 'बॉक्सिंग डे' टेस्ट मैच से प्रारंभ करेगी और उसके बाद सीरीज मात्र 3 टेस्ट मैचों की रह जायेगी। भारतीय खिलाड़ी ऐसा व्यक्ति चाहते हैं जो बिना कुछ किये पीछे बैठा रहे : सुनील गावस्कर पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कुंबले और कोहली मामले पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि बीसीसीआई और टीम द्वारा जिस प्रकार का व्यवहार अनिल कुंबले के साथ किया गया उससे उन्होंने इस्तीफ़ा देने पर मजबूर होना पड़ा। स्पोर्ट्सस्टार द्वारा प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि भारतीय क्रिकेटर को इस प्रकार अपमानित करना दुःखद है। टेस्ट खेलने के लिए आयरलैंड को करना पड़ सकता है 2019 तक इंतजार आयरलैंड और अफगानिस्तान को आईसीसी द्वारा टेस्ट टीम का दर्जा मिल चुका है। दोनों टीमों को पिछले सप्ताह ही 11वें और 12वें टीम के रुप में टेस्ट खेलने वाली टीमों में शामिल हुईं थी, लेकिन अब यह बात समने आ रही है कि आयरलैंड की टीम को अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए 2019 तक का इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसा किसी और ने नहीं बल्कि खुद क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वॉरेन डेट्रोम ने कहा है। रवि शास्त्री कोच पद के लिए करेंगे आवेदन रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के नये कोच हो सकते हैं। अनिल कुंबले के विवादास्पद तरीके से कोच पद से हटने के बाद खाली हुए इस स्थान के लिए बीसीसीआई ने और आवेदन मंगवाए हैं। टीम को पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री ही कुंबले से पहले कोच का कार्यभार देखते थे और कुंबले की तरह ही काफी अच्छा काम कर रहे थे। रवि शास्त्री ने लन्दन से फ़ोन पर 'न्यू इंडियन एक्सप्रेस' को बताया कि मैंने फैसला किया है कि मैं कोच पद के लिए आवेदन डालूंगा। ICC Women's World Cup 2017: ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज मैच में टॉस पर हुई गड़बड़ी महिला विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया उनका पहला मैच टॉस के समय ही विवादों में आ गया। टॉस के समय ही वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने सबको भ्रमित कर दिया। टॉस जीतने के बाद टेलर ने मैच रेफरी डेविड जुकेस को बताया कि उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी लेकिन टेलीविज़न होस्ट ईयन बिशप ने पूछा तो टेलर ने कहा कि उनकी टीम पहले गेंदबाजी करेगी। सौरव गांगुली को बीसीसीआई की एक और समिति का सदस्य बनाया गया पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई ने एक नई जिम्मेदारी दी है। मंगलवार को विशेष जनरल मीटिंग में उन्हें न्यायधीश लोढ़ा की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति की सिफारिशों को लागू करने और उनका विश्लेषण करने वाली 7 सदस्यीय समिति का सदस्य बनाया गया है। मीटिंग में यह निर्णय लिया गया था कि लोढ़ा समिति के निर्णयों को लागू करने के लिए समिति गठित की जाएगी। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक बयान जारी कर कहा कि विशेष जनरल मीटिंग में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित लोढ़ा समिति की सिफारिशें लागू करने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि एक सात सदस्यीय समिति कुछ मुख्य बिंदूओं को चिन्हित कर इन्हें लागू कर सुप्रीम कोर्ट को सबमिट करने से पहले अध्ययन करेगी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now