क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 27 मई, 2017

ICC Champions Trophy 2017: न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच से बाहर हुए युवराज सिंह भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह बुखार के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ कल ओवल में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के वॉर्म-अप मैच से बाहर हो गये हैं। युवराज ने इससे पहले आज भारतीय टीम के साथ लॉर्ड्स के प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था और ये अंदाज़ा था कि शायद वो न्यूजीलैंड के खिलाफ न खेलें। अब इस बात की पुष्टि हो गई कि युवराज कल के मुकाबले में नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम ने आज दो घंटे अभ्यास किया था। इंग्लैंड ने बेहद रोमांचक दूसरे एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीका को 2 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त रोज बाउल, साउथैम्पटन में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड के 330/6 के जवाब में दक्षिण अफ्रीका 328/5 का स्कोर ही बना सकी। मैन ऑफ़ द मैच बेन स्टोक्स के शानदार शतक ने इंग्लैंड को बड़े स्कोर तक पहुँचने में मदद की थी। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने बेहतरीन आखिरी ओवर डाला और एकदम से मजबूत दिख रही दक्षिण अफ्रीका की टीम मुकाबला गँवा बैठी। इस जीत की बदौलत इंग्लैंड ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। ICC Champions Trophy 2017 वॉर्म-अप: पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया एजबेस्टन में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के एक रोमांचक वॉर्म-अप मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया। बड़े स्कोर वाले इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 341/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसे पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। तमीम इकबाल का शानदार शतक आज बेकार गया और पाकिस्तान के फहीम अशरफ ने धुआंधार 64 रन बनाकर हसन अली के साथ टीम को जीत तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच होंगे 2 टी20 मुकाबले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट संबंध मजबूत करने के इरादे से एक दूसरे के खिलाफ दो टी20 मुकाबले खेलने का निर्णय लिया है। ये मुकाबला फ्रेंडली मैच के तौर पर खेले जाएंगे और इन्हें टी20अंतर्राष्ट्रीय का दर्ज़ा नहीं दिया जाएगा। इन मैचों के तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन इनके जुलाई-अगस्त ने होने की संभावना है। पहला मैच काबुल और दूसरा मैच लाहौर में खेला जाएगा। श्रीलंका और यूरोप दौरे के लिए ज़िम्बाब्वे की टीम का हुआ चयन जून में स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स और उसके बाद ज़िम्बाब्वे के श्रीलंका दौरे के लिए 15 सदस्यीय एकदिवसीय टीम की घोषणा कर दी गई है। हैमिल्टन मासाकाद्ज़ा के अनुभव को ध्यान के रखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। ग्रेम क्रीमर की कप्तानी वाली इस टीम में ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा को जगह नहीं मिली है। सलामी बल्लेबाज चामू चिभाभा को फिर से टीम से जगह दी गई है। विराट कोहली मेरे खिलाफ फ्लॉप रहे हैं : जुनैद खान पाकिस्तानी गेंदबाज जुनैद खान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को रोकने की क्षमता में विश्वास जताया है। उन्होंने आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी में होने वाले भारत-पाक मुकाबले को लेकर यह बातें कही है। उन्होंने यह भी कहा कि कोहली का पिछला रिकॉर्ड उनके खिलाफ अच्छा नहीं रहा है। जुनैद खान ने अब तक कोहली को तीन बार आउट किया है। इस दौरान कोहली ने उनकी 22 गेंदों का सामना किया और महज 2 रन बनाए हैं। ICC Champions Trophy 2017: मोंटी पानेसर के अनुसार भारतीय टीम सबसे मजबूत दावेदार इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ बताया है, वहीँ उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2017 पर ज़रूर कब्ज़ा जमाएगी। ICC Champions Trophy: माइकल हसी के अनुसार विराट कोहली अच्छा खेलेंगे "वे एक कलात्मक क्रिकेटर हैं और उन्हें इस टूर्नामेंट में मैदान से बाहर भेजने की चाहत रखने वालों को विनम्र रहना होगा। आप एक आक्रामक खिलाड़ी को लम्बे समय तक नीचे नहीं रख सकते और मैं निश्चित रूप से यह कह सकता हूं कि वे इंग्लैंड में वे शानदार प्रदर्शन के लिए दृढ़ संकल्प के साथ उतरेंगे और शानदार खेल दिखाएंगे।" चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में जमाया शानदार शतक भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड काउंटी सीजन में नॉटिघमशायर की ओर से अपने घरेलू डेब्यू मैच में शतक जड़कर शानदार शुरुआत की है। ट्रेंट ब्रिज में ग्लस्टरशायर के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो मैच में गुरुवार को पुजारा ने यह पारी खेलते हुए अपनी टीम को मजबूती प्रदान की। पहले दिन स्टंप्स के समय उन्होंने टीम का स्कोर 5 विकेट पर 357 रन तक पहुंचाने में खासी मदद की। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीतना चाहते हैं: सरफ़राज़ अहमद "हम अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहते हैं। वेस्टइंडीज में खेलने से हमें काफी फायदा मिला, हमने वहां अच्छा प्रदर्शन किया और इसको हम यहां भी कायम रखना चाहते हैं।" इसके बाद उन्होंने कहा "हमें उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और खिताब अपने नाम करेंगे। यह हमारे लिए अच्छा समय है।" विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने कहा "हम यहां स्वतंत्र होकर खेलना चाहते हैं और सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।" ICC Champions Trophy 2017: ब्रायन लारा के अनुसार इंग्लैंड खिताब की दावेदार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 जीतने की प्रबल दावेदार टीम को लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के विजेता बनने का अनुमान लगाया है। उनके अनुसार पूर्व में उनके पास सिर्फ सर इयान बाथम और फ़्लिंटॉफ़ होते थे। उन्होंने यह भी कहा कि 2016 में टी20 विश्वकप का फाइनल हारने के बाद इस टीम को कई बढ़िया खिलाड़ी मिले हैं। ICC Champions Trophy 2017: युवराज सिंह बुखार के कारण प्रशिक्षण सत्र में नहीं हो पाए मौजूद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उस वक़्त बुरी खबर आई, जब स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह दो घंटे के ट्रेनिंग सेशन में टीम इंडिया के 14 सदस्य दल के साथ लॉर्ड्स के क्रिकेट मैदान पर शामिल नहीं हो पाए उनकी। अनुपस्थिति का कारण बुखार को बताया जा रहा है। बेन स्टोक्स फिट घोषित, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे दूसरा एकदिवसीय मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक बहुत अच्छी खबर आ रही है, जहां इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स फिट हो चुके हैं, वहीँ अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच खेलने के लिए बिलकुल तैयार हैं। बेन स्टोक्स फिट होकर मैदान पर लौटे और उन्होंने नेट्स में जमकर अभ्यास भी किया। आईसीसी क्रिकेट समिति ने डीआरएस में बदलाव का प्रस्ताव रखा आईसीसी की क्रिकेट समिति ने निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) को सभी टी20 टूर्नामेंटों और इसमें अम्पायर्स कॉल में बदलाव करने का प्रस्ताव दिया है। समिति के अनुसार अम्पायर्स कॉल होने वाले रिव्यूज को टीमों के पास बरक़रार रखना चाहिए। इसके अलावा टेस्ट चैम्पियनशिप और क्रिकेट को ओलम्पिक में शामिल कराने पर भी बातचीत हुई है। बीसीसीआई द्वारा नए कोच का चुनाव बेहद ख़राब: बिशन सिंह बेदी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा हाल ही में टीम इंडिया के नए कोच पद के आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसको लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने बीसीसीआई के इस कदम को बेहद खराब माना है, वहीँ उन्होंने अनिल कुंबले का समर्थन करते हुए कहा कि अब तक उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications