क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 30 अगस्त, 2017

पाकिस्तानी टीम और विश्व एकादश के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए रिची रिचर्डसन मैच रेफरी नियुक्त पाकिस्तान में होने वाले इंडिपेंडेंस कप के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिची रिचर्डसन को आईसीसी ने मैच रेफरी नियुक्त किया है। इंडिपेंडेंस कप पाकिस्तानी टीम और विश्व एकादश के बीच खेला जाएगा। 2009 के बाद पहली बार आईसीसी का कोई अधिकारी पाकिस्तान में क्रिकेट की गतिविधियों को देखेगा। BANvAUS: बांग्लादेश की जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं नए गेंदबाज पर धोनी के प्रभाव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता:कुलदीप यादव भारतीय टीम के युवा स्पिनर कुलदीप यादव का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर उनकी गेंदबाजी को और कोई जज नहीं कर सकता है। कुलदीप ने कहा कि ' एक युवा गेंदबाज पर धोनी के प्रभाव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। अगर आप उनसे बातचीत करते हैं जैसा कि मैं पिछले 6 महीने से कर रहा हूं तो निश्चित तौर पर आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा। SLvIND: कपूगेदरा के चोटिल होने के बाद चौथे एकदिवसीय मुकाबले में लसिथ मलिंगा होंगे श्रीलंका टीम के कप्तान श्रीलंकाई टीम के लिए मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। टेस्ट सीरीज में 3-0 की हार और उसके बाद एकदिवसीय सीरीज के पहले तीनों मैचों में हार के बाद उसे एक और झटका लगा है। टीम के कार्यवाहक कप्तान चमारा कपूगेदरा चोटिल होने की वजह से सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। इससे पहले नियमित कप्तान उपुल थरंगा पर 2 मैच का बैन लगने के बाद कपूगेदरा को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया था। अब उनके चोटिल होने के बाद लसिथ मलिंगा चौथे एकदिवसीय मैच में टीम की कप्तानी करेंगे। BANvAUS: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट में हराया बांग्लादेश ने ढाका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हरा दिया है। 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 244 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में सिर्फ डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 112 रन बनाए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब हल हसन ने मैच में 10 विकेट चटकाए। पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट चटकाए और दूसरी पारी में भी 5 विकेट झटके। SLvIND: कल 300वां एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे एमएस धोनी श्रीलंका के खिलाफ कल होने वाले चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में सारी निगाहें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर होंगी क्योंकि कल धोनी अपना 300वां एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे। इसके साथ ही धोनी सचिन तेंदुलकर (463) राहुल द्रविड़ (344) मोहम्मद अजहरुद्दीन (334) सौरव गांगुली (311) युवराज सिंह (304) जैसे खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। शरजील खान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 5 वर्ष का प्रतिबंध लगाया पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन में स्पॉट फिक्सिंग मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शरजील खान पर 5 वर्ष के लिए सभी प्रारूपों में नहीं खेलने का प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एंटी करप्शन कोड में पांच मामलों में उन्हें दोषी पाया गया। फिक्सिंग में भूमिका के चलते उन पर यह पांच वर्षीय बैन लगे गया है। इस प्रतिबंध के बाद पीसीबी के लीगल अडवाइजर ने कहा कि उनके खिलाफ लगे आरोपों में उन्हें दोषी पाया गया है और यह साबित भी हो गया है। उन्हें बिना फाइन लगाए कम से कम सजा दी गई है। यह निर्णय दर्शाता है कि उनके खिलाफ कितने मजबूत सबूत मिले हैं। पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले शाकिब-अल-हसन की बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने की जमकर तारीफ बांग्लादेश की टीम ने ढाका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हरा दिया। ये पहली बार है जब टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। मैन ऑफ द् मैच शाकिब-अल-हसन ने मैच में 10 विकेट चटकाए। यही नहीं पहली पारी में उन्होंने शानदार 84 रन भी बनाए। बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने शाकिब के इस शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन के चलते मौजूदा बांग्लादेश दौरे को बीच में छोड़कर वापस स्वदेश लौट रहे हैं। अगले टेस्ट के लिए उनकी जगह स्टीव ओ'कीफ को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। पहले टेस्ट के तीसरे दिन हेजलवुड ने मैदान छोड़ दिया था। दूसरे टेस्ट के अलावा भारत के खिलाफ होने वाली वन-डे सीरीज से भी उन्हें बाहर होना पड़ा है। दिलीप ट्रॉफी का आयोजन होगा, इस वर्ष भी गुलाबी गेंद इस्तेमाल की जाएगी हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने घरेलू सत्र के क्रिकेट कैलेंडर में से दिलीप ट्रॉफी को हटा दिया था। इसका कारण बीसीसीआई ने बताते हुए कहा था कि समय की कमी के चलते इस ट्रॉफी का आयोजन इस साल नहीं किया जायेगा लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासक समिति ने कड़े आदेश देते हुए, इस ट्रॉफी को आगामी सत्र में कराने का फैसला किया और बीसीसीआई को फैसला बदलवाया है। सनथ जयसूर्या ने चयन समिति से इस्तीफ़ा देने के बाद लिखा भावुक पत्र भारतीय टीम के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में शर्मनाक हार के चलते श्रीलंकाई चयन समिति के अध्यक्ष सनथ जयसूर्या ने अपने पद से हाल ही में इस्तीफा दे दिया। टीम के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेंदारी समझते हुए, जयसूर्या ने यह फैसला लिया। जयसूर्या के साथ सभी चयनकर्ताओं ने भी अपने अपने पद इस्तीफा देने का फैसला किया। सनथ जयसूर्या समेत सभी अधिकारियों ने चयन समिति से हटने का मन बनाते हुए टीम की हार और तीसरे मैच में दर्शकों द्वारा किये गए आक्रोश को ध्यान में रखते हुए खेल मंत्रालय को एक पत्र लिखा, जिसमे उन्होंने अपने भाव प्रकट किये।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications