पाकिस्तानी टीम और विश्व एकादश के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए रिची रिचर्डसन मैच रेफरी नियुक्त पाकिस्तान में होने वाले इंडिपेंडेंस कप के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिची रिचर्डसन को आईसीसी ने मैच रेफरी नियुक्त किया है। इंडिपेंडेंस कप पाकिस्तानी टीम और विश्व एकादश के बीच खेला जाएगा। 2009 के बाद पहली बार आईसीसी का कोई अधिकारी पाकिस्तान में क्रिकेट की गतिविधियों को देखेगा। BANvAUS: बांग्लादेश की जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं नए गेंदबाज पर धोनी के प्रभाव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता:कुलदीप यादव भारतीय टीम के युवा स्पिनर कुलदीप यादव का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर उनकी गेंदबाजी को और कोई जज नहीं कर सकता है। कुलदीप ने कहा कि ' एक युवा गेंदबाज पर धोनी के प्रभाव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। अगर आप उनसे बातचीत करते हैं जैसा कि मैं पिछले 6 महीने से कर रहा हूं तो निश्चित तौर पर आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा। SLvIND: कपूगेदरा के चोटिल होने के बाद चौथे एकदिवसीय मुकाबले में लसिथ मलिंगा होंगे श्रीलंका टीम के कप्तान श्रीलंकाई टीम के लिए मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। टेस्ट सीरीज में 3-0 की हार और उसके बाद एकदिवसीय सीरीज के पहले तीनों मैचों में हार के बाद उसे एक और झटका लगा है। टीम के कार्यवाहक कप्तान चमारा कपूगेदरा चोटिल होने की वजह से सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। इससे पहले नियमित कप्तान उपुल थरंगा पर 2 मैच का बैन लगने के बाद कपूगेदरा को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया था। अब उनके चोटिल होने के बाद लसिथ मलिंगा चौथे एकदिवसीय मैच में टीम की कप्तानी करेंगे। BANvAUS: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट में हराया बांग्लादेश ने ढाका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हरा दिया है। 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 244 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में सिर्फ डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 112 रन बनाए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब हल हसन ने मैच में 10 विकेट चटकाए। पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट चटकाए और दूसरी पारी में भी 5 विकेट झटके। SLvIND: कल 300वां एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे एमएस धोनी श्रीलंका के खिलाफ कल होने वाले चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में सारी निगाहें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर होंगी क्योंकि कल धोनी अपना 300वां एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे। इसके साथ ही धोनी सचिन तेंदुलकर (463) राहुल द्रविड़ (344) मोहम्मद अजहरुद्दीन (334) सौरव गांगुली (311) युवराज सिंह (304) जैसे खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। शरजील खान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 5 वर्ष का प्रतिबंध लगाया पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन में स्पॉट फिक्सिंग मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शरजील खान पर 5 वर्ष के लिए सभी प्रारूपों में नहीं खेलने का प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एंटी करप्शन कोड में पांच मामलों में उन्हें दोषी पाया गया। फिक्सिंग में भूमिका के चलते उन पर यह पांच वर्षीय बैन लगे गया है। इस प्रतिबंध के बाद पीसीबी के लीगल अडवाइजर ने कहा कि उनके खिलाफ लगे आरोपों में उन्हें दोषी पाया गया है और यह साबित भी हो गया है। उन्हें बिना फाइन लगाए कम से कम सजा दी गई है। यह निर्णय दर्शाता है कि उनके खिलाफ कितने मजबूत सबूत मिले हैं। पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले शाकिब-अल-हसन की बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने की जमकर तारीफ बांग्लादेश की टीम ने ढाका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हरा दिया। ये पहली बार है जब टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। मैन ऑफ द् मैच शाकिब-अल-हसन ने मैच में 10 विकेट चटकाए। यही नहीं पहली पारी में उन्होंने शानदार 84 रन भी बनाए। बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने शाकिब के इस शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है।