आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 को किस टीम ने जीता और चैंपियन बना, यह तो इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया। वहीं एक अन्य अहम वजह से भी इस विश्वकप को हमेशा याद किया जाएगा और वो है इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला, जिसने रोमांच की सारी हदें पार कर दी और दर्शकों को इतिहास का सबसे कड़ा और अच्छा एकदिवसीय मैच देखने को मिला।
हालांकि आईसीसी के नियम की वजह से इंग्लैंड भले ही पहली बार चैंपियन बन गया हो लेकिन न्यूजीलैंड ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया। इस टूर्नामेंट में हमें रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, जो रूट और शाकिब अल हसन जैसे शानदार बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखने को मिला। तो वहीं प्रत्येक टीम को जीत दिलाने में उसके गेंदबाजों ने भी लाजवाब प्रदर्शन किया है।
टूर्नामेंट से पहले कहा जा रहा था कि इस बार के विश्वकप में टीमें 500 से ज्यादा रन भी एक पारी में बना सकती हैं लेकिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से ऐसा नहीं हो सका। यही नहीं विकेट निकालने के साथ ही कुछ बेहतरीन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा मेडन ओवर भी फेकें, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। जानिए कौन हैं वो तीन धाकड़ गेंदबाज, जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेकें हैं।
#3 पैट कमिंस- 6
इस मामले में तीसरा नाम है ऑस्ट्रेलिया के शानदार गेंदबाज पैट कमिंस का। जिन्होंने अपने हमवतन मिचेल स्टार्क के साथ मिलकर टीम की सबसे घातक गेंदबाजी जोड़ी बनाई और विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। कमिंस ने टूर्नामेंट में 10 मैच खेले और उनमें उन्होंने 4.95 के इकॉनमी रेट से कुल 14 विकेट चटकाए। कमिंस के शुरुआती ओवर खेलने में बल्लेबाजों को काफी परेशानी हुई। कमिंस ने टूर्नामेंट में कुल 86.1 ओवर फेंके। जिसमें से 6 ओवर मेडन थे और शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।