डब्लू डब्लू ई (WWE) एक्सट्रीम रूल्स 2020 से समरस्लैम 2020 के लिए बड़े मैच सामने आने शुरू हो जाएंगे। इसी कारण WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी की अहमियत बहुत बढ़ गई है। इसके लिए अभी तक कई बड़े मैचों की पुष्टि की जा चुकी है।
ऐसा अक्सर देखा गया है कि बड़े इवेंट्स के कारण विंस मैकमैहन आखिरी समय में काफी चीजों में बदलाव कर देते हैं। खैर इस आर्टिकल में हम बदलाव के बारे में नहीं बल्कि ऐसे 3 बड़े फैसलों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो एक्सट्रीम रूल्स में विंस को जरूर लेने चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में वापसी हो सकती है
WWE एक्सट्रीम रूल्स के रॉलिंस और मिस्टीरियो के मैच में डोमिनिक का दखल
ये बात अब किसी से छुपी नहीं है कि रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद भी कंपनी से जुड़े हुए हैं जिससे वो अपने बेटे डोमिनिक का इन रिंग डेब्यू करवा सकें।
हालांकि इस मैच में मिस्टीरियो अपनी आँख में लगी चोट का बदला लेने की कोशिश जरूर करेंगे और कुछ ऐसी ही शर्त इस मुकाबले से जोड़ी गई है। एक तरफ ऐसा माना जा रहा है कि समरस्लैम में डोमिनिक, रॉलिंस के खिलाफ अपना पहला मैच लड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: लंबे बालों में कैसे दिखेंगे ये WWE सुपरस्टार्स
लेकिन दूसरी तरफ ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा कि डेब्यू मैच में अपने पिता के खिलाफ मैच से डोमिनिक के इन रिंग करियर को बेहतर शुरुआत मिल सकती है। वहीं अगर समरस्लैम जैसे बड़े इवेंट में मिस्टीरियो अपना WWE रिटायरमेंट मैच लड़ते हैं और उसमें डोमिनिक को जीत मिली तो ये भी सुनिश्चित हो जाएगा कि मिस्टीरियो ने अपनी पद्वी अपने बेटे को सौंप दी है।
ये भी पढ़ें: WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्स
अपोलो क्रूज़ डिफेंड करे WWE यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल
WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन अपोलो क्रूज़ को एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में MVP के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि MVP केवल लैश्ले और क्रूज़ के बीच एक बड़े मुकाबले को तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।
लैश्ले के दखल से मैच डिसक्वालिफ़िकेशन के रूप में समाप्त हो सकेगा। डिसक्वालिफ़िकेशन से इस मैच का समाप्त होना इसलिए जरूरी है क्योंकि WWE संभव ही समरस्लैम के बड़े मैच से पहले दोनों सुपरस्टार्स को ताकतवर दिखाना चाहेगी।
ये भी पढ़ें: WWE में कभी काम नहीं करेंगे ये 6 सुपरस्टार्स
वायट स्वाम्प फाइट में किसी को क्लीन तरीके से हार ना मिले
WWE मनी इन द बैंक 2020 के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट नॉन-टाइटल मैच में एक बार फिर आमने-सामने आ रहे हैं। हालांकि मैच में जिस तरह की शर्त रखी गई है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वायट को इस मैच में आसान जीत मिलने वाली है।
लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन रेंस अभी भी वापसी के इच्छुक नहीं हैं। ये इस बात के संकेत है कि समरस्लैम में स्ट्रोमैन और द फीन्ड का मैच होने वाला है। वहीं एक्सट्रीम रूल्स में कोई टाइटल भी दांव पर नहीं लगा है, इसलिए किसी की भी हार संभव है। लेकिन समरस्लैम के बड़े मैच से पहले WWE को ये जरूर सुनिश्चित करना होगा कि इनमें से किसी को भी क्लीन तरीके से हार ना मिले।