WWE समरस्लैम 2020 पीपीवी अब कुछ ही घंटे दूर रह गया है और इवेंट के मैच कार्ड में 6 चैंपियनशिप मैच भी शामिल हैं। 6 चैंपियनशिप मैचों के अलावा डॉमिनिक मिस्टीरियो, सैथ रॉलिंस अपना इन रिंग डेब्यू करने वाले हैं, वहीं सोन्या डेविल और मैंडी रोज़ के बीच नो-डिसक्वालिफ़िकेशन मैच लड़ा जाएगा और इसमें हारने वाले सुपरस्टार को कंपनी छोड़कर जाना होगा।इतने धमाकेदार मुकाबले इस शो को यादगार बनाने के लिए काफी हैं, लेकिन शो में कुछ ऐसी भी चीजें हो सकती हैं जो फैंस के मजे को किरकिरा कर सकती हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो WWE समरस्लैम 2020 में नहीं होनी चाहिए।ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE समरस्लैम में देखने को मिल सकते हैंद स्ट्रीट प्रॉफिट्स को जीत नहीं मिलनी चाहिएOh no, @Zelina_VegaWWE. Oh no. #WWERaw pic.twitter.com/8leNScd7by— WWE (@WWE) August 18, 2020द स्ट्रीट प्रॉफिट्स पिछले करीब 6 महीनों से WWE रॉ टैग टीम चैंपियन बने हुए हैं और समरस्लैम 2020 में उन्हें एंड्राडे और एंजल गार्ज़ा की टीम के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि ज़ेलिना वेगा का फैक्शन अब रेड ब्रांड की टॉप हील टीमों में से एक बन चुकी है।उन्हें फिलहाल द स्ट्रीट प्रॉफिट्स से अच्छा और बेहतर मोमेंटम प्राप्त है और अगर एंड्राडे-गार्ज़ा चैंपियन बनते हैं तो अन्य टीमों के रॉ टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस में शामिल होने के दरवाजे खुल जाएंगे।डॉमिनिक के हाथों सैथ रॉलिंस को क्लीन तरीके से हार नहीं मिलनी चाहिएIt’s not often a career begins and ends on the same night. #SummerSlam. Street Fight. For the Greater Good. https://t.co/xr4mtdCOwZ— Seth Rollins (@WWERollins) August 15, 2020समरस्लैम में होने वाली स्ट्रीट फाइट में डॉमिनिक मिस्टीरियो, सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना इन रिंग डेब्यू करने वाले हैं। खास बात ये है कि डॉमिनिक के साथ उनके साथ रिंगसाइड पर उनके पिता रे मिस्टीरियो भी मौजूद होंगे।इस बात में कोई संदेह नहीं कि डॉमिनिक ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन अभी वो WWE का इतना बड़ा नाम नहीं बन पाए हैं जो रॉलिंस को क्लीन तरीके से हराएं। डेब्यू कर रहे सुपरस्टार के खिलाफ एक हार से रॉलिंस के कैरेक्टर को काफी नुकसान हो सकता है, जिससे उबर पाना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें समरस्लैम में जीत की सबसे ज्यादा जरूरत है