साल 2020 डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए ही नहीं बल्कि पूरी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लिए बहुत बुरा साबित हुआ है। हालांकि इस बीच ऐसे कई WWE सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें इस साल अत्यधिक सफलता प्राप्त हुई है और इनमें सबसे ऊपर मौजूदा WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) का ही नाम आता है।
लेकिन इस बीच कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें इस साल पुश मिलना शुरू तो हुआ था लेकिन अलग-अलग कारणों की वजह से उन्हें बहुत बड़ा पुश मिलते-मिलते रह गया था।
ये भी पढ़ें: WWE बैकलैश पीपीवी के 5 सबसे यादगार पल
AOP WWE की सबसे तगड़ी टीमों में से एक है
सर्वाइवर सीरीज 2019 के दौरान ही ऑथर्स ऑफ पेन को बड़ा पुश मिलना शुरू हो गया था और उनके पुश को सफल बनाने के लिए WWE ने उन्हें सैथ रॉलिंस की टीम से जोड़ा। सैथ रॉलिंस के इस फैक्शन से बाद में बडी मर्फी भी जुड़े।
वहीं AOP का भविष्य तब सुरक्षित नजर आने लगा था जब सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर उन्होंने केविन ओवेंस और समोआ जो जैसे बड़े सुपरस्टार्स का सामना किया। दुर्भाग्यवश उनके पार्टनर रेज़ार की चोट के कारण उनका पुश औधे मुंह जा गिरा।
लिव मॉर्गन
2019 के आखिरी कुछ महीनों में लिव मॉर्गन WWE में एक से बढ़कर एक प्रोमो दे रही थीं और दिसंबर के आखिर में जाकर उनकी WWE ऑन-स्क्रीन वापसी हुई। उन्हें रुसेव-लाना-लैश्ले की लव ट्रायंगल स्टोरीलाइन में लाना की पूर्व पार्टनर के रूप में वापस लाया गया था।
उस पूरी स्टोरीलाइन के विफल होने के बाद उन्हें अपनी पूर्व पार्टनर्स रूबी रायट और साराह लोगन के साथ फ्यूड में शामिल किया गया। आखिर में अब लगातार 2 स्टोरीलाइंस में विफल रहने के बाद उन्हें मिलने वाले मौकों को पूरी तरह रोक दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार चीजें जो WWE बैकलैश में हो सकती हैं