WWE के दिग्गज सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton)आखिरी बार रेसलमेनिया 36 में ऐज के खिलाफ मुकाबले में नज़र आए थे। इस मुकाबले के बाद वह WWE टीवी से दूर हैं। कोरोना वायरस के चलते कंपनी वीकली शो में कम सुपरस्टार्स के साथ नज़र आ रही है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE में बर्बाद हो गया
ऐसे में फैंस इस बात की उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द ही ऑर्टन की कंपनी में वापसी हो। रैंडी ऑर्टन अभी भी कंपनी के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक हैं ऐसे में कंपनी को उनकी वापसी जल्द करानी चाहिए। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उनकी वापसी के 4 धमाकेदार तरीको पर।
4. WWE में ब्रॉक लैसनर के साथ नॉन-टाइटल मुकाबला लड़े
समरस्लैम 2016 में रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला हो चुका है। इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। वर्तमान समय में रैंडी के साथ-साथ लैसनर की भी वापसी होनी अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो साल 2020 के आखिर में धमाल मचा सकते हैं
ऐसे में कंपनी के पास यह अच्छा विकल्प है कि वह रैंडी बनाम लैसनर को एक नॉन-टाइटल मुकाबले में शामिल करें।