WWE ने हाल में ही RAW और SmackDown की प्रोग्रामिंग के दौरान कई बड़े बदलाव किये हैं। इस दौरान वो शो में कई अच्छे फैसले ले रहें हैं तो कई फैसलों से फैंस भी हैरान रह जाते हैं। इस हफ्ते भी स्मैकडाउन और रॉ के दौरान WWE ने कई अच्छे फैसले लिए हैं। वहीं कई ऐसे भी निर्णय लिए हैं, जिससे फैंस हैरान थे। तो आइये जानते है कि इस हफ्ते के WWE के सबसे हैरानी भरे फैसलों के बारें में:
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो अगले कुछ सालों में रिटायर हो सकते हैं
#4 WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का केविन ओवेंस के खिलाफ स्टील केज मैच बुक करना
TLC पीपीवी में रोमन रेंस का सामना TLC मैच में केविन ओवेंस से हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस ने जे उसो की मदद से जीत हासिल की थी। इस मैच के बाद फैंस को उम्मीद थी कि शायद WWE इस फ्यूड को अब खत्म कर देगा। लेकिन इसके बाद भी WWE ने SmackDown शो के दौरान इन दोनों स्टार्स के बीच स्टील केज मैच की घोषणा कर दी थी।
ये भी पढ़े: WWE लैजेंड अंडरटेकर को लेकर एजे स्टाइल्स ने दिया बड़ा बयान
इस मैच में सबको अंदाज़ा था कि केविन ओवेंस किसी भी तरह से इस मैच को जीतने वाले नहीं हैं। इस मैच में भी कुछ ऐसा हुआ था। इस मैच में जे उसो की मदद से रोमन रेंस ने एक बार फिर से केविन ओवेंस को हरा दिया। इस मुकाबले से साफ़ है कि WWE इस फ्यूड को रॉयल रंबल तक बुक करना चाहता हैं। दोनों स्टार्स के बीच रिंग में कमेस्ट्री बेहद अच्छी है।
ऐसे में फैंस को रॉयल रंबल के दौरान एक और अच्छा मैच देखने को मिल सकता है। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि इस फ्यूड में अब WWE किस तरह से जे उसो और डेनियल ब्रायन को बुक करता है। ये दोनों स्टार्स भी इस फ्यूड का हिस्सा बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो सैथ रॉलिंस SmackDown में वापसी के बाद कर सकते हैं