4 WWE सुपरस्टार्स जो Money in the Bank विजेता बने, लेकिन अब कंपनी छोड़ चुके हैं

WWE Money in the Bank विनर्स
WWE Money in the Bank विनर्स

WWE में मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैचों की शुरुआत साल 2005 में हुई और हर साल इन मैचों को मिल रही सफलता के कारण 2010 में इसे पीपीवी का दर्जा दिया गया। इस पीपीवी का फोकस MITB लैडर मैचों पर होता है जिनमें ब्रीफ़केस जीतने वाला रेसलर किसी भी ब्रांड के चैंपियन पर कैशइन कर सकता है।

2005 में MITB लैडर मैचों की शुरुआत के बाद ऐसे भी कई सुपरस्टार्स रहे हैं जो 1 से अधिक बार ब्रीफ़केस जीत चुके हैं। अधिकतर विजेताओं के कैशइन सफल रहे, लेकिन कुछ ऐसे भी नाम रहे जो इस उपलब्धि से आज भी वंचित हैं।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो Money in the Bank 2021 में ऐज के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद जरूर होनी चाहिए

ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो WWE में रहकर मिस्टर या मिस मनी इन द बैंक बने, लेकिन अब कंपनी का साथ छोड़ चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे जिन्होंने ब्रीफ़केस जीता लेकिन अब WWE छोड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 4 बड़ी गलतियां जो WWE को Money in the Bank पीपीवी में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए

पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने साल 2013 में WWE को जॉइन किया था, करीब 2 साल की ट्रेनिंग के बाद 2015 में उन्होंने द वायट फैमिली के मेंबर के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। इस दौरान उन्हें ब्रे वायट से बहुत कुछ सीखने को मिला और आने वाले कुछ सालों में कंपनी के बड़े सिंगल्स सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे।

द मॉन्स्टर अमंग मेन साल 2018 में मिस्टर Money in the Bank बने थे, दुर्भाग्यवश उनका कैशइन सफल नहीं रहा। इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात ये रही कि इस साल WWE ने अपने सबसे प्रतिभाशाली रेसलर्स में से एक स्ट्रोमैन को रिलीज़ कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी वजह COVID-19 के कारण कंपनी के बजट में हुई कटौती रही।

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो Money in the Bank 2021 में हो सकती हैं

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

डीन एंब्रोज/जॉन मोक्सली

डीन एंब्रोज
डीन एंब्रोज

जॉन मोक्सली ने साल 2012 में द शील्ड के मेंबर के रूप में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। इस दौरान उन्हें WWE चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल हुआ, लेकिन 2018 के आखिरी कुछ महीनों में खबर सामने आने लगी थीं कि मोक्सली WWE छोड़कर जा सकते हैं। WrestleMania 35 तक आते-आते स्थिति स्पष्ट हो चली थी कि वो वाकई में कंपनी छोड़ने वाले हैं।

मोक्सली ने 2016 में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता था। उसी शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस को हराकर सैथ रॉलिंस नए WWE चैंपियन बने, लेकिन उससे अगले ही पल मोक्सली ने ब्रीफ़केस कैशइन कर सबको चौंका दिया था। ये उनकी पहली WWE वर्ल्ड टाइटल जीत रही, खैर अब वो WWE छोड़ AEW में जा चुके हैं।

सीएम पंक

सीएम पंक
सीएम पंक

सीएम पंक WWE इतिहास के ऐसे अकेले सुपरस्टार रहे जिन्होंने लगातार 2 साल Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता था। वो साल 2008 और 2009 में भी मिस्टर Money in the Bank बने और खास बात ये रही कि उनके दोनों ही कैशइन सफल रहे थे।

इस बात से पूरा प्रो रेसलिंग यूनिवर्स वाकिफ है कि पंक ने साल 2014 में WWE को छोड़ने का फैसला लिया था क्योंकि कंपनी के कुछ बड़े अधिकारियों के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं थे। उन्हें WWE छोड़े हुए 7 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी शोज़ में समय-समय पर सीएम पंक! सीएम पंक! के चैंट सुनने को मिलते रहते हैं, जो दर्शाता है कि फैंस आज भी उन्हें रिंग में परफॉर्म करते देखना चाहते हैं।

ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर WWE के साथ अपने पहले सफर (2002-2004) में ही बड़े स्टार बन चुके थे, लेकिन 2012 में वापसी के बाद वो ना केवल WWE के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक बने बल्कि आज उनकी गिनती दुनिया की सबसे जानी-मानी हस्तियों में की जाने लगी है।

लैसनर बहुत बड़े सुपरस्टार हैं, इसलिए उन्हें Money in the Bank ब्रीफ़केस की शायद जरूरत नहीं थी। इसके बावजूद WWE ने उन्हें 2019 में MITB कॉन्ट्रैक्ट जीत के लिए बुक किया। ब्रीफ़केस के साथ उनके डांस सैगमेंट्स आज भी सोशल मीडिया पर मीम के तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं।

उन्होंने Extreme Rules 2019 में सैथ रॉलिंस पर ब्रीफ़केस कैशइन किया, जो सफल भी रहा। इस जीत के साथ द बीस्ट अपने करियर में तीसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। उन्होंने WWE में अपना आखिरी मैच WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ लड़ा, जिसमें उन्हें वर्ल्ड टाइटल गंवाना पड़ा था और अभी तक उनकी वापसी के कोई पुख्ता संकेत नहीं मिले हैं।

Quick Links